झाड़ग्राम में हाथियों की मौत का मामला
प्रतिनिधि, खड़गपुर झाड़ग्राम जिले के खड़गपुर-टाटानगर संभाग में सरडिहा और बांसतला रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन की चपेट में आने से दो शावकों के साथ तीन हाथियों की मौत की घटना के बाद शनिवार को रेलवे और वन अधिकारियों ने मौके का जायजा लेते हुए समन्वय बैठक की. रेलवे व वन विभाग के अधिकारियों के बीच एक उच्चस्तरीय समन्वय बैठक मुख्य संरक्षक (सीसीएफ), हिजली के कार्यालय में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता संदीप सुंदरील, (वनों के मुख्य संरक्षक) और केआर चौधरी (डिविजनल रेलवे मैनेजर, खड़गपुर डिविजन) ने की. बैठक में विभिन्न रेलवे विभागों के अधिकारियों के साथ अतिरिक्त डिविजनल रेलवे मैनेजर (संचालन) भी शामिल हुए. इस दौरान वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, मुख्य वन्यजीव वार्डन और संभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) भी मौजूद थे. बैठक का प्राथमिक एजेंडा इन घटनाओं को रोकने के लिए तत्काल व दीर्घकालिक उपायों पर चर्चा करना था. बेहतर समन्वय, प्रौद्योगिकी के उपयोग जैसे प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली और महत्वपूर्ण हाथी गलियारों की पहचान के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी. दोनों विभागों ने वन्यजीव संरक्षण और यात्री सुरक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की और भविष्य के वन्यजीव-ट्रेन संघर्षों के जोखिम को कम करने के लिए सहयोगी, समय-समय पर कार्य योजनाओं की आवश्यकता पर सहमति व्यक्त की गयी. वहीं, रेलवे और वन अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए भविष्य में दोबारा इस तरह की अप्रिय घटना न घटे और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए गहन चर्चा भी की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है