कोलकाता. रविवार को अलीपुर मौसम विभाग ने बताया कि अगले पांच दिन कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. कई जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान भी लगाया गया है. साथ ही 30 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है. विभाग ने बताया कि माॅनसून के सक्रिय होने के कारण ही बारिश की संभावना है. कोलकाता में सोमवार को गरज के साथ बारिश हो सकती है. तेज गति से हवा भी चल सकती है. बुधवार तक कोलकाता में गरज के साथ बारिश की बारिश की सतर्कता जारी की गयी है. साथ ही यह सतर्कता हावड़ा, हुगली, उत्तर व दक्षिण 24 परगना, बीरभूम, मुर्शिदाबाद व नदिया के लिए भी है. विभाग के मुताबिक बुधवार को हावड़ा व हुगली में भारी बारिश हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है