बारिश का पानी टनल में घुसने के लिए मेट्रो जिम्मेवार : तारक सिंह
कोलकाता. बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव बनने के कारण रविवार की रात से कोलकाता में बारिश हो रही है, जिसके कारण महानगर में जगह-जगह पर सड़कें जलमग्न हो गयी हैं. सेंट्रल मेट्रो स्टेशन के टनल में भी बारिश का पानी भर गया था, जिसके कारण सोमवार की सुबह से ही मेट्रो सेवा प्रभावित रही. इसके लिए कोलकाता नगर निगम के सीवरेज व ड्रेनेज विभाग के मेयर परिषद के सदस्य तारक सिंह ने कोलकाता मेट्रो को ही जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि भूस्खलन के कारण यह स्थिति हुई है. उन्होंने बताया कि मेट्रो अधिकारियों ने जानकारी दिये बगैर सेट्रल मेट्रो स्टेशन के के पास बने एक ईंट की दीवार तोड़ दी गयी है, जिसके कारण सेंट्रल मेट्रो स्टेशन में पानी घुस गया. तारक सिंह ने कहा कि अगर मेट्रो के अधिकारियों ने पहले हमसे इस मामले पर चर्चा की होती, तो यह समस्या उत्पन्न नहीं होती. श्री सिंह ने कहा कि लगभग 85 करोड़ रुपये की लागत से निगम शहरी विकास विभाग की मदद से जल्द ड्रेनेज सिस्टम को तैयार किया जायेगा. उधर, रातभर भारी बारिश के कारण कोलकाता के कई इलाकों में जल-जमाव होने से गाड़ियों की रफ्तार धीमी पड़ गयी थी. बीबी गांगुली स्ट्रीट, सेंट्रल एवेन्यू, एमजी रोड, पार्क स्ट्रीट, धर्मतला वाई चैनल समेत कई जगहों पर जल-जमाव के कारण यातायात बाधित रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है