21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आमडांगा में भी जंगीपुर और जम्मू कश्मीर जैसी मानसिकता: सुकांत

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने आमडांगा में शुक्रवार रात हुए हंगामे को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी और पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाये. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस समय पर सख्त कार्रवाई करती. गोली चलाती, तो सारे 'गुंडा-मस्तान' ठीक हो जाते, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. शनिवार को श्री मजूमदार आमडांगा के करुणामयी मंदिर गये थे. मंदिर से लौटते समय मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि आमडांगा में भी वही मानसिकता देखने को मिली, जो पहले जंगीपुर और जम्मू-कश्मीर में देखी गयी थी. उन्होंने सत्तारूढ़ दल के नेताओं पर भी हमला बोलते हुए कहा कि कई विधायक ही भड़काऊ बयान देकर विवाद को जन्म देते हैं.

बारासात.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने आमडांगा में शुक्रवार रात हुए हंगामे को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी और पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाये. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस समय पर सख्त कार्रवाई करती. गोली चलाती, तो सारे ”गुंडा-मस्तान” ठीक हो जाते, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. शनिवार को श्री मजूमदार आमडांगा के करुणामयी मंदिर गये थे. मंदिर से लौटते समय मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि आमडांगा में भी वही मानसिकता देखने को मिली, जो पहले जंगीपुर और जम्मू-कश्मीर में देखी गयी थी. उन्होंने सत्तारूढ़ दल के नेताओं पर भी हमला बोलते हुए कहा कि कई विधायक ही भड़काऊ बयान देकर विवाद को जन्म देते हैं.

सहिष्णुता को भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग बताते हुए उन्होंने कहा कि सिर्फ कहने या लिखने से कुछ नहीं होता. उन्होंने याद दिलाया कि बंगाल में सुनील गंगोपाध्याय ने भगवान श्रीराम और मां सरस्वती के खिलाफ कविताएं लिखीं थीं, लेकिन किसी ने उनका घर नहीं तोड़ा. उनका कहना था कि किसी भी धर्म को अगर हजारों वर्षों तक टिके रहना है, तो उसे सहिष्णु होना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel