संवाददाता, हावड़ा.
उत्तर हावड़ा भाजपा मंडल-1 के अध्यक्ष आनंद दुबे के साथ कथित तौर पर तृणमूल कार्यकर्ताओं द्वारा की गयी मारपीट के विरोध में रविवार को घुसुड़ी में भाजपा की ओर से एक विरोध रैली निकाली गयी. इस रैली में प्रदेश सचिव उमेश राय, जिलाध्यक्ष गौरांग भट्टाचार्य, जिला सचिव प्रमोद सिंह, ओम प्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष सौरेंद्र सामंत, रुद्रप्रताप दास, अनिल गोयल, विवेक सिंह, जसवंत सिंह, राजन सिंह, राजू यादव, बीरू साहनी, छाया साव आदि शामिल हुए. बता दें कि यह घटना छह जुलाई को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर घुसुड़ी ऑटो स्टैंड पर आयोजित एक कार्यक्रम के बाद हुई थी. आरोप है कि कार्यक्रम समाप्त होने के बाद डॉ मुखर्जी की तस्वीर और भाजपा का झंडा वहां से हटाकर फेंक दिया गया. भाजपा ने झंडा फेंकने का आरोप तृणमूल कांग्रेस के वार्ड नंबर एक के अध्यक्ष टिंकू गुप्ता पर लगाया है, हालांकि उन्होंने इन आरोपों से इनकार किया है. झंडा हटाये जाने का विरोध करने पर आनंद दुबे के साथ मारपीट करने का आरोप है. इस घटना की शिकायत मालीपांचघड़ा थाने में दर्ज करायी गयी थी, लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है