कोलकाता.
आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर से दुष्कर्म व हत्या और हाल ही में कसबा लॉ कॉलेज में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की घटना के खिलाफ एसयूसीआइ (सी), पश्चिम बंगाल राज्य कमेटी के आह्वान पर शनिवार को कोलकाता में विरोध प्रदर्शन किया गया. गरियाहाट क्रॉसिंग से कसबा थाने तक एक विशाल विरोध रैली निकाली गयी, जिसमें दोषियों को कड़ी सजा दिलाने और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गयी. यह रैली शिक्षक वरुण विश्वास के शहादत दिवस पर आयोजित की गयी थी. प्रदर्शनकारी, खास तौर पर कसबा लॉ कॉलेज मामले में सत्ताधारी पार्टी समर्थित आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे थे.लगभग 500 महिलाओं का विरोध मार्च जब कसबा थाने के पास पहुंचा, तो पुलिस ने बैरिकेड लगाकर उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया. इसके बाद एसयूसीआइ की महिला कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच कुछ देर तक हाथापाई भी हुई. बाद में पार्टी की राज्य सचिव मंडल सदस्य कॉमरेड अनरूपा दास के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने कसबा थाने में प्रवेश किया और दोषियों को कड़ी सजा देने तथा राज्य भर में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग रखी. पार्टी की राज्य सचिव मंडल सदस्य कॉमरेड सुजाता बनर्जी और अन्य नेताओं ने कसबा थाने के सामने एक विरोध सभा को भी संबोधित किया. इस जुलूस का नेतृत्व पार्टी की राज्य सचिव मंडल सदस्य सुजाता बनर्जी, अनुरूपा दास, कल्पना दत्ता, महुआ नंदा, पार्वती पाल, महुआ मैती, इस्मत आरा खातून, रूना पुरकायत, सुश्रिता सोरेन सहित कई अन्य कार्यकर्ताओं ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है