पीड़िता की मां ने आरोपी युवक की कर दी पिटायी
प्रतिनिधि, कल्याणी.
कोलकाता के कसबा स्थित लॉ कॉलेज में एक छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपों के बीच नदिया जिले के कल्याणी से एक और चौंकाने वाली घटना सामने आयी है. यहां एक 19 वर्षीय युवती से दुष्कर्म का आरोप लगा है. पुलिस ने आरोपी 27 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार, यह घटना शनिवार रात को हुई. पीड़िता को रविवार दोपहर में मेडिकल जांच के लिए कल्याणी जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल अस्पताल भेजा गया.
पीड़िता के माता-पिता ने आरोप लगाया कि शनिवार रात युवक ने उनकी बेटी को फोन करके घर से बाहर बुलाया. इसके बाद उसने घर के पास एक स्कूल के पीछे उससे दुष्कर्म किया. युवती की मां ने बताया कि देर रात जब उनकी बेटी घर पर नहीं मिली, तो परिवार के सदस्यों ने उसे खोजना शुरू किया. इस दौरान मां ने देखा कि उनकी बेटी फटे कपड़ों में स्कूल के पीछे से निकल रही थी और उसके बगल से एक युवक नशे की हालत में निकल रहा था. यह देखते ही युवती की मां ने आरोपी की शर्ट का कॉलर पकड़ा और उसे थप्पड़ मार दिया. उसे वहीं रोककर कल्याणी थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है