एक देश, एक चुनाव’ विषय पर हुई परिचर्चा आयोजित हुगली. चुंचुड़ा में रविवार को भाजपा की ओर से ‘एक देश, एक चुनाव’ विषय पर विशेष चर्चा हुई. कार्यक्रम हुगली घाट स्टेशन के समीप एक लॉज में आयोजित किया गया. इससे पहले भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाॅल ने मातृ दिवस पर चुंचुड़ा पांकाटुली मोड़ स्थित भाजपा के स्थानीय कार्यालय के सामने सुबह 11 बजे भारत माता की पूजा-अर्चना की. उन्होंने कहा कि जैसे हमारी जन्मदात्री मां होती है, वैसे ही 140 करोड़ भारतीयों की मां भारत माता हैं. इसलिए मातृ दिवस पर भारत माता की पूजा करना बेहद सार्थक है. अग्निमित्रा पाॅल ने कहा : आज जब भारत माता और उसके संतानों पर कई तरह के हमले हो रहे हैं, ऐसे समय में हम सबको संकल्प लेना होगा कि हम अपनी मां की रक्षा के लिए कोई भी बलिदान देने को तैयार हैं. इस अवसर पर हुगली जिला भाजपा अध्यक्ष गौतम चटर्जी, राज्य भाजपा सचिव दीपांजन गुहा, पूर्व जिला अध्यक्ष तुषार मजूमदार, जिला महासचिव सुरेश साव, नेता सपन पाल सहित अन्य शामिल थे. कार्यक्रम के दौरान तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा पीएम को निशाना बनाये जाने की निंदा करते हुए अग्निमित्रा पाॅल ने कहा कि तृणमूल सांसद की भाषा से सभी शर्मसार हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है