आसनसोल. ‘मेधावी व प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मान और इन्हें गढ़नेवाले गुरुओं को प्रणाम’ नारे के साथ शिल्पांचल में आयोजित पांच दिवसीय प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान और गुरु सम्मान कार्यक्रम-2025 का शुभारंभ सोमवार को दुर्गापुर से हो गया. 24 जून को आसनसोल, 28 जून को खड़गपुर, 29 जून को बांकुड़ा व 30 जून को रानीगंज में इस कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसमें सीबीएसइ, आइसीएसइ और बंगाल बोर्ड व काउंसिल की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा में अव्वल रहे हर स्कूल से तीन टॉपर्स को सम्मानित किया जायेगा. सोमवार को सृजनी हॉल दुर्गापुर में आयोजित कार्यक्रम में इलाके के 57 स्कूलों के 467 विद्यर्थियों और उनके स्कूल के गुरुओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में दुर्गापुर नगर निगम प्रशासनिक बोर्ड की चेयरपर्सन अनिंदिता मुखर्जी, आसनसोल-दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (एडीडीए) के चेयरमैन कवि दत्ता, पुलिस उपायुक्त (ईस्ट) अभिषेक गुप्ता सहित इलाके के दर्जनों प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे. विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावक और शिक्षकों का उत्साह चरम पर रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है