28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

19 जुलाई से शुरू होगा सोदपुर फ्लाईओवर का मरम्मत कार्य

सोदपुर फ्लाईओवर की मरम्मत का काम इस महीने की 19 तारीख से शुरू होने जा रहा है.

15 सितंबर तक चलेगा काम

कोलकाता. सोदपुर फ्लाईओवर की मरम्मत का काम इस महीने की 19 तारीख से शुरू होने जा रहा है. तत्काल मरम्मत की आवश्यकता को देखते हुए यह फैसला लिया गया है कि हर सप्ताह शुक्रवार रात से सोमवार सुबह तक पुल को यातायात के लिए पूरी तरह बंद रखा जायेगा. इस दौरान बस और ट्रक सहित सभी भारी वाहन एकफोर्ड रोड और रामचंद्रपुर रोड का उपयोग वैकल्पिक मार्ग के रूप में करेंगे. पुल बंद होने के कारण सोदपुर में जाम की स्थिति बनने की संभावना है, जिसके लिए ट्रैफिक विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. अधिकारियों का दावा है कि सप्ताहांत में यातायात का दबाव कम होने से जाम की समस्या ज्यादा गंभीर नहीं होगी. लेकिन शहरवासियों को चिंता है कि यदि यातायात को ठीक से नियंत्रित नहीं किया गया, तो परेशानी बढ़ सकती है. इस पुल से प्रतिदिन हजारों छोटी कारें और बाइक गुजरती हैं. साथ ही बारासात-दक्षिणेश्वर, साजिरहाट-बाबूघाट, राहरा-बाबूघाट, मध्यमग्राम-हावड़ा सहित विभिन्न रूटों की बसें भी इसी पुल का उपयोग करती हैं. वाममोर्चा के शासनकाल में बना यह पुल 33 साल से भी अधिक पुराना है. इसकी स्वास्थ्य जांच और मरम्मत के लिए इसे पहले भी कई बार बंद किया जा चुका है. इस बार की स्वास्थ्य जांच में भी कई समस्याएं सामने आयीं, जिसके कारण 10 टन से अधिक भारी वाहनों की आवाजाही पहले ही बंद कर दी गयी थी. 26 जून को लोक निर्माण विभाग, कमिश्नरेट यातायात अधिकारी, परिवहन विभाग और नगरपालिका के प्रतिनिधियों ने एक संयुक्त निरीक्षण किया था. इसमें निर्णय लिया गया कि हर सप्ताह शुक्रवार रात से सोमवार सुबह तक पुल बंद रहेगा और सोमवार सुबह से सामान्य यातायात बहाल हो जायेगा. लोक निर्माण विभाग ने बताया है कि पुल के 28 गार्डरों में से कुल 56 बेयरिंग बदले जायेंगे. यह काम 15 सितंबर तक पूरा होने की उम्मीद है.

मरम्मत कार्य के दौरान पुल के नीचे स्थित 100 से अधिक दुकानें बंद रहेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel