25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निगम के प्रशासनिक अधिकारियों के कामकाज में हुआ फेरबदल

कोलकाता नगर निगम के बेहतर कामकाज के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के कामकाज में फेरबदल किया गया है.

संवाददाता, कोलकाता.

कोलकाता नगर निगम के बेहतर कामकाज के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के कामकाज में फेरबदल किया गया है. सबसे अधिक कार्यभार निगम के अतिरिक्त आयुक्त सौम्या भट्टाचार्य को सौंपी गयी है. अतिरिक्त आयुक्त 23 विभागों का प्रबंधन संभालेंगे. वहीं, संयुक्त आयुक्त ज्योतिर्मय तांती 21 विभागों के प्रबंधन के लिए जिम्मेदार होंगे. वहीं निगम के सचिव सपन कुमार कुंडू को आठ विभागों की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. इन अधिकारियों को नियमित कोलकाता नगर निगम के आयुक्त को रिपोर्ट करना होगा. इस संबंध में निगम आयुक्त द्वारा सर्कुलर जारी की है.

निगम सूत्रों के अनुसार, प्रशासनिक अधिकारियों के कामों में फेरबदल निगम के काम काज में तेजी लाने के लिए किया गया है. अतिरिक्त संयुक्त आयुक्त और निगम सचिव के बीच काम करने की पुरानी व्यवस्था को बदल दिया गया है. पूराने कार्य विभाजन को रद्द कर दिया गया है और जिम्मेवारियों का बंटवारा नये तरीके से किया गया है. नई जिम्मेदारियों के बंटवारे की सबसे ज्यादा जिम्मेदारी अतिरिक्त आयुक्त पर होगी. वह 23 विभागों का प्रबंधन संभालेंगे. जिनमें वह सामान्य प्रशासन, कार्यालय प्रबंधन, पेंशन, स्टाफ क्वार्टर, सड़क, जलापूर्ति, पीपीपी परियोजनाएं, लाइसेंस, पार्किंग, विज्ञापन, लेखा परीक्षा, मनोरंजन शुल्क, हेरिटेज व पर्यावरण जैसे विभागों के कार्यभार को संभालेंगे. दूसरी ओर, संयुक्त आयुक्त 21 विभागों के प्रबंधन के प्रबंधन के लिए जिम्मेदार हैं. जिसमें स्वास्थ्य, जल निकासी, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी, मार्केट, बिजली और प्रकाश व्यवस्था, अल्पसंख्यक विकास सहित कई विभागों की जिम्मेदारी शामिल है. वहीं निगम सचिव को नगर सचिव विभाग, केंद्रीय अभिलेख विभाग, सरकारी मुद्रण कार्यालय, जनसंपर्क, आपदा प्रबंधन, हॉकिंग से संबंधित मामले और निगम अधिनियम के तहत निर्धारित मामलों की जिम्मेदारी दी गयी है. वहीं निगम आयुक्त की अनुपस्थिति में अतिरिक्त आयुक्त उनके कार्यों को संभालनेंगे. वहीं यदि आयुक्त और अतिरिक्त आयुक्त छुट्टी पर हैं, तो निगम सचिव उनके कार्यों को करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel