आह्वान. मिथुन चक्रवर्ती का पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं को संदेशमिथुन ने दौलतपुर स्थित भाजपा के हुगली जिला कार्यालय में की बैठक प्रतिनिधि, हुगली अभिनेता व भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में पार्टी कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए कहा कि जरूरत पड़ने पर पलटवार करें. दौलतपुर स्थित भाजपा के हुगली जिला कार्यालय में एक बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति पीटे जाने के डर के साथ युद्ध के मैदान में नहीं उतर सकता. उन्होंने कहा कि मार खाने के बाद घर वापस मत लौटिये. यदि आवश्यक हो तो पलटवार कीजिए. आप पीटे जाने के डर के साथ युद्ध के मैदान में नहीं उतर सकते. चक्रवर्ती ने कहा कि आप पीछे खड़े होकर जंग नहीं जीत सकते. आपको निडर होकर मैदान में उतरना होगा. राज्य में भाजपा के प्रमुख प्रचारकों में से एक बनकर उभरे इस दिग्गज अभिनेता ने जमीनी स्तर पर सक्रियता की जरूरत पर जोर दिया और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से अपने क्षेत्रों में जमीन से जुड़े रहने को कहा. उन्होंने बैठक में कार्यकर्ताओं को अपना निजी ‘व्हॉट्सऐप’ नंबर दिया और कहा कि आपको जमीन से जुड़े रहना होगा. आप पीछे हटने का जोखिम नहीं उठा सकते. यदि पार्टी के भीतर कोई भी शिकायत है, तो मुझे सीधे बतायें.ये टिप्पणियां 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले अपने आधार को मजबूत करने की भाजपा की कोशिश को दर्शाती है. चक्रवर्ती ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस सरकार महिलाओं को बुनियादी सुरक्षा प्रदान करने में विफल रही है और भ्रष्टाचार से ग्रस्त है. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि जनता और हमारे कार्यकर्ता जवाबी कार्रवाई करें. तृणमूल कांग्रेस ने उनकी टिप्पणियों को ‘फिल्मी डायलॉग’ बताते हुए खारिज कर दिया और कहा कि लोकतांत्रिक राजनीति में इस तरह के उकसावे के लिये कोई स्थान नहीं है. तृणमूल कांग्रेस के नेता जयप्रकाश मजूमदार ने कहा कि हिंसा भड़काना नेतृत्व नहीं है. पश्चिम बंगाल ऐसी राजनीति को स्वीकार नहीं करता. चक्रवर्ती ने गुरुवार को दावा किया था कि अगर मतदाता सूची से ‘फर्जी मतदाताओं’ को हटा दिया जाये, तो सत्तारूढ़ टीएमसी विधानसभा चुनाव में 70 सीट भी नहीं जीत पायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है