22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रावणी मेले को लेकर सिंगूर में हुई समीक्षा बैठक

श्रावणी मेले की तैयारियों को लेकर सोमवार को सिंगूर बीडीओ कार्यालय के सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक हुई.

मंत्री बेचाराम मन्ना ने दिये निर्देश

प्रतिनिधि, हुगली.

श्रावणी मेले की तैयारियों को लेकर सोमवार को सिंगूर बीडीओ कार्यालय के सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता राज्य के मंत्री बेचाराम मन्ना ने की. बैठक में मुख्य रूप से पिछले सोमवार को हुई व्यवस्थागत कमियों की समीक्षा की गई और आगामी शनिवार तक सभी खामियों को दूर करने के निर्देश दिये गये. बैठक में जिलाधिकारी मुक्ता आर्य, एडीएम एलआर तमिल, एडीएम डेवलपमेंट आमितेंदु पाल, एडीएम तरुण भट्टाचार्य, एडीएम जिला परिषद अनुज प्रताप सिंह, विधायक अरिंदम गुईन, चंदननगर के एसडीओ विष्णु दास, श्रीरामपुर के एसडीओ शंभुदीप सरकार, डीसी अर्णव विश्वास, तारकेश्वर के चेयरमैन उत्तम कुंडू, वैद्यवाटी के चेयरमैन पिंटू महतो, ग्रामीण पुलिस के एएसपी कृष्णु राय, सिंगुर बीडीओ पारमिता घोष, हरिपाल बीडीओ शौभिक घोषाल, ओसी सिंगुर सुदीप्त साधुखां, हरिपाल ओसी अरुप मंडल, तारकेश्वर ओसी तन्मय बाग सहित मेले से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे. मंत्री ने स्वयं वैद्यवाटी से तारकेश्वर तक रात में दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और बैठक में एक-एक कर खामियों को रेखांकित किया. उन्होंने बताया कि सिंगुर के कई इलाकों में तारकेश्वर के दूधपुकुर तालाब क्षेत्र, हरिपाल के कुछ रास्तों और नालिकुल रेल ओवरब्रिज के नीचे रोशनी की कमी पायी गयी है. संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि शनिवार तक सभी स्थानों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाये.

रेल अधिकारियों को गेट के पास लाइट लगाने और सड़क मरम्मत कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा प्लास्टिक पाउच जल के उपयोग पर रोक लगाये जाने के निर्देश के बाद वैकल्पिक जल व्यवस्था की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel