हुगली. श्रावणी मेले की तैयारियों को लेकर बुधवार को सिंगूर बीडीओ कार्यालय सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता राज्य के मंत्री बेचाराम मन्ना ने की. बैठक में मुख्य रूप से गत सोमवार को हुई व्यवस्थागत कमियों की समीक्षा की गयी और आगामी शनिवार तक सभी खामियों को दूर करने के निर्देश दिये गये. बैठक में जिलाधिकारी मुक्ता आर्य, हुगली जिला परिषद के सभाधिपति रंजन धारा, विधायक रामेंदु सिंहराय, एडीएम (जी) तरुण भट्टाचार्य, एडीएम जिला परिषद अनुज प्रताप सिंह, विधायक अरिंदम गुईन, चंदननगर एसडीओ विष्णु दास, श्रीरामपुर एसडीओ शंभुद्वीप सरकार, डीसी अर्णब विश्वास, बैद्यबाटी के चेयरमैन पिंटू महतो, ग्रामीण पुलिस के एएसपी कृषाणु राय, सिंगूर बीडीओ पारमिता घोष, हरिपाल बीडीओ सौविक घोषाल, ओसी सिंगूर सुदीप्त साधुखां, हरिपाल ओसी अरूप मंडल, तारकेश्वर ओसी तन्मय बाग सहित मेले से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे. मंत्री ने स्वयं बैद्यबाटी से तारकेश्वर तक दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और बैठक में खामियों को रेखांकित किया. उन्होंने बताया कि कई जगहों पर रोशनी की कमी पायी गयी. संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि शनिवार तक सभी स्थानों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाये. रामेंदु सिंहराय ने तारकेश्वर स्टेशन पर तीर्थयात्रियों के होने वाली परेशानी को लेकर रेलवे प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया. मंत्री बेचाराम मन्ना ने एएसपी कृषाणु राय के नेतृत्व में उच्चस्तरीय टीम तत्काल गठित कर गुरुवार को निरीक्षण करने का निर्देश दिया. पीडब्ल्यूडी विभाग को उत्तरपाड़ा से लेकर बैद्यबाटी तक सड़क मरम्मत कार्य शीघ्र करने का निर्देश दिया गया. तारकेश्वर मंदिर के पास एक लाख पाउच जल की व्यवस्था का निर्देश दिया गया. बाजितपुर मोड़ से लेकर तारकेश्वर मंदिर तक छावनी की व्यवस्था करने को कहा गया, ताकि तीर्थयात्रियों को धूप से बचाया जा सके. बायो टॉयलेट की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया. मंत्री ने बताया कि बैद्यबाटी-तारकेश्वर रोड के 43 किलोमीटर मार्ग में इस सप्ताह 398 स्वेच्छा सेवी संगठन अपने कैंप लगाकर भंडारा का आयोजन किया है. इनमें श्री बड़ाबाजार लोहापट्टी सेवा समिति, काशी विश्वनाथ सेवा समिति, शिव सेवा समिति, विश्वनाथ सेवा समिति ट्रस्ट और मानव सेवा समिति, हनुमान परिषद सहित 22 संस्थाओं ने विश्रामघर की व्यवस्था की है. मंत्री बेचाराम ने बताया 43 किलोमीटर मार्ग में 26 स्थान पर इस बार चिकित्सा की व्यवस्था है. 11 जगह पर एंबुलेंस को रखा गया है. वाटर एंबुलेंस और मोटर वैन एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गयी है. तीर्थ यात्रियों के सुविधा के लिए 35 स्थान पर पुलिस के कैंप हैं. 500 कचरा पेटियां रखी गयी हैं. तारकेश्वर के महंत महाराज ने पहली बार पूरी रात मंदिर खोलने की इजाजत दी है. इससे तीर्थ यात्रियों को काफी सुविधा मिली है. पहले जहां चार-छह घंटे इंतजार करना पड़ता था, अब वह समस्या नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है