डेढ़ साल पहले बना किंग्स रोड टूटा संवाददाता, हावड़ा. शहर में लगातार हो रही बारिश के बाद सड़कों की हालत बदहाल हो गयी हैं. सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं, जिससे छोटे वाहन चालकों को गाड़ी चलाने में मुश्किल हो रही है. आये दिन टोटो और ऑटो दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. सड़क पर गढ्ढे होने से टोटो पलट रहा है और यात्री चोटिल हो रहे हैं. कुल मिलाकर शहर की सड़कों की स्थिति बहुत खराब है. सड़कों की यह दुर्दशा पूरे शहर में बनी हुई है. बनारस रोड, टिकियापाड़ा बाइपास, जीटी रोड (दक्षिण से उत्तर) की हालत बद से बदत्तर हो गयी है. ये तीनों सड़कें शहर की महत्वपूर्ण सड़कों में है. बनारस रोड के बोस कंपनी के पास सड़कों की बदहाली के लिए कई बार पथावरोध हो चुका है. महिलाएं खुद अवरोध करने उतरी थीं. मौके पर उत्तर हावड़ा के विधायक गौतम चौधरी पहुंचे थे. प्रदर्शनकारियों को आश्वासन भी दिया था, लेकिन सड़क की स्थिति जस की तस बनी हुई है. सलकिया के बाबुडांगा के पास भी सड़क का यही हाल है. जीटी रोड पर बड़े-बड़े गढ्ढे बन गये हैं. बारिश के कारण छोटे वाहन चालकों को इन गढ्ढों का पता नहीं चलता है और दुर्घटना के शिकार होते हैं. टिकियापाड़ा बाइपास के पास स्थिति सबसे भयावह है. यह शहर का सबसे महत्वपूर्ण सड़क है. दूसरे जिले से आने वाले दूरगामी बसें इसी मार्ग से गुजरती हैं. बावजूद इसके सड़क जर्जर हालत में है. कुल मिलाकर शहर के चारों विधानसभा (उत्तर, मध्य, दक्षिण और शिवपुर) के अंतर्गत आने वाली मुख्य सड़कों की हालत बदहाल हो चुकी है. सड़कों की बदहाली के लिए निगम के पास कोई सटीक जवाब नहीं है. हालांकि कुछ दिनों पहले निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन डॉ सुजय चक्रवर्ती ने कहा था कि सड़कों की दशा सुधारने के लिए फंड आवंटित हुई है. कई सड़कों का मरम्मत कार्य किया गया है. बाकी बचे सड़कों का मरम्मत कार्य बारिश थमने के बाद शुरू होगी. वहीं प्रदेश भाजपा के सचिव उमेश राय ने कहा कि हैरान करने वाली बात यह है कि डेढ़ साल पहले डेढ़ करोड़ की लागत से किंग्स रोड का मरम्मत कार्य किया गया था. इस स़डक के मरम्मत कार्य में भ्रष्टाचार हुआ है. इसका नतीजा है कि सड़कें टूट गयी हैं. किंग्स रोड पर ही एक निजी स्कूल है. छात्राओं को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है. बाकी सड़कों की हालत बताने लायक नहीं है. जीटी रोड, सलकिया स्कूल रोड, घुसुड़ी, बनारस रोड सहित अन्य जगहों की सड़कों पर चलना दूभर हो गया है, लेकिन निगम को इससे कोई लेना -देना नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है