कोलकाता.
राज्य के गंगा तटीय क्षेत्र और उससे सटे इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के बड़े हिस्से में सोमवार रात से लगातार बारिश हो रही है. मंगलवार सुबह भी छिटपुट से लेकर भारी बारिश हुई. बारिश के कारण कोलकाता की अधिकांश सड़कें जलमग्न हैं. कोलकाता नगर निगम (केएमसी) की ओर से पानी निकालने का काम शुरू किया गया. दोपहर बाद कई इलाके में जलजमाव कुछ कम हुआ. रेलवे लाइनों पर जलभराव के कारण ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं. सियालदह डिविजन और बनगांव शाखा की मुख्य लाइन पर अधिकांश ट्रेनें निर्धारित समय से देरी से चल रही थीं. भारी बारिश के कारण कोलकाता और उसके उपनगरों में सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. कोलकाता के लालबाजार, फियर्स लेन, बीबी गांगुली स्ट्रीट, सेंट्रल एवेन्यू, नॉर्थ पोर्ट पुलिस थाना, अम्हर्स्ट स्ट्रीट, ठनठनिया काली बाड़ी, बेहला, कसबा, बड़ाबाजार सहित कई इलाके में पानी भर गया. कुछ जगहों पर घुटनों तक पानी भर गया था. कई गलियां भी पानी में डूबी हुई थीं. नतीजतन, उत्तर से दक्षिण कोलकाता तक हर जगह शहरवासी परेशान रहे. कोलकाता नगर निगम के सूत्रों के अनुसार, भारी बारिश के कारण ठनठनिया, कॉलेज स्ट्रीट व बऊबाजार के एक हिस्से से लेकर बेहला, गार्डेनरीच, मटियाबुर्ज तक बड़े इलाके में पानी जमा हो गया. इन सभी इलाकों से पानी निकालने की कोशिश की गयी. शाम तक कई इलाकों से पानी निकाल लिया भी गया. बारिश का असर यातायात पर भी देखने को मिला. वाहनों की रफ्तार धीमी हो गयी. सड़क पर लोग भी कम दिखे. महानगर के साथ जिलों में भी हालात बदतर रहे. महानगर से सटे उत्तर 24 परगना में सोमवार पूरी रात बारिश हुई. कुछ जगहों पर मंगलवार सुबह भी बारिश जारी रही. जिले के अपेक्षाकृत निचले इलाकों में पानी जमा हो गया. बारासात, हृदयपुर, सोदपुर, मध्यमग्राम, बनगांव, बैरकपुर समेत कई इलाकों में जगह-जगह पानी भर गया. सुबह के समय आम लोगों को पानी पार कर काम पर जाना पड़ा. सियालदह शाखा के बेलघरिया, टीटागढ़, बारासात जैसे इलाकों में लाइनों और प्लेटफॉर्म पर पानी जमा होने से ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं. पिछले 24 घंटों में दमदम में 99.3 मिलीमीटर, बैरकपुर में 81.4 मिलीमीटर और बशीरहाट में 94.2 मिलीमीटर बारिश हुई. वहीं, दक्षिण 24 परगना में रात भर कई इलाके में भारी बारिश हुई. पिछले 24 घंटों में डायमंड हार्बर में 17.1 मिलीमीटर, कैनिंग में 75.4 मिलीमीटर और सागरद्वीप में 20.2 मिलीमीटर बारिश हुई. सुंदरबन के अधिकांश इलाकों में भारी बारिश हुई, जिससे कई इलाके जलमग्न हो गये. जगह-जगह जलभराव के कारण किसानों को फसल खराब होने का खतरा सता रहा है. मछुआरों को मछली पकड़ने के लिए गहरे समुद्र में जाने से मना किया गया है.अस्पताल में मरीज रहे परेशान
महानगर में भारी बारिश के कारण कोलकाता मेडिकल कॉलेज परिसर में भी पानी भर गया था. दोपहर तक जल-जमाव के कारण मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. अस्पताल के कुछ हिस्से में पानी जम जाने से मरीज के साथ उनके परिजनों को भी परेशानी हुई. हालांकि बाद में पानी कम हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है