26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अगले पांच दिनों में कर दी जायेगी सड़कों की मरम्मत : मेयर

इस संबंध में शनिवार को मेयर फिरहाद हकीम से पूछे जाने पर उन्होंने शनिवार को निगम में कहा कि दो सप्ताह का समय बहुत है.

कलकत्ता हाइकोर्ट ने निगम को दो सप्ताह का दिया है अल्टीमेटम कोलकाता. महानगर में जुलाई महीने के प्रथम सप्ताह से ही लगातार बारिश हो रही है. बारिश की वजह से महानगर की सड़कों की बुरा हाल है. सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढ़े हो गये हैं. ऐसे में सड़कों की मरम्मत के लिए कलकत्ता हाइकोर्ट ने निगम को दो सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है. इस संबंध में शनिवार को मेयर फिरहाद हकीम से पूछे जाने पर उन्होंने शनिवार को निगम में कहा कि दो सप्ताह का समय बहुत है. अगर पांच-छह दिन बारिश नहीं हुई़, तो कोलकाता की खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत कर दी जायेगी. इसके साथ ही उन्होंने तर्क देते हुए कहा कि बारिश सड़कों पर लगे पिच (अलकतरा) का शत्रु माना जाता है. उन्होंने यह भी कहा कि कोलकाता गंगा की नरम मिट्टी पर स्थित है. इसीलिए बारिश की वजह से सड़कों की दशा खराब हो जाती है. मेयर ने यह भी कहा सूरत, बैंगलोर, अहमदाबाद व दिल्ली में भी जल जमाव होता है. पर वहां की हाइकोर्ट की ओर से किसी तरह का अल्टीमेटम नहीं दिया जाता है. बताया कि हमारे लिए अच्छा है कि कलकत्ता हाईकोर्ट ज्यादा सक्रिय है. उन्होंने कहा कि अभी लगातार बारिश हो रही है. इसलिए सड़क का काम नहीं हो पा रहा है. अगर लगातार पांच दिन धूप खिली रही, तो निगम शहर की सभी सड़कों की मरम्मत कर देगा. कोलकाता में पिछले कुछ दिनों में एक हजार एमएम हुई बारिश: मेयर का दावा है कि पिछले कुछ वर्षों की तुलना में महानगर में अधिक बारिश हो रही है. उन्होंने एक दिन में तीन सौ मिली मीटर (एमएम) बारिश हुई है. पिछले कुछ दिनों में कोलकाता में करीब एक हजार एमएम बारिश हुई है. उन्होंने कहा कि इतनी बारिश होगी तो सड़कों पर पानी जमेगा ही. उन्होंने कहा कि अन्य शहरों में भी पानी जमता है, पर कोलकाता की स्थिति अन्य शहरों की तुलना में बेहतर है. उन्होंने कहा कि बारिश के पहले निगम के ड्रेनेज विभाग के कर्मचारियों के अच्छी तरह मैन होल और खालों की ड्रेजिंग की है. इस वजह कोलकाता की स्थिति देश के अन्य शहरों से अच्छी है. उन्होंने इसके निगम कर्मियों सह सीएम को भी धन्यवाद दिया. 21 जुलाई की सभा के लिए निगम भी तैयार मेयर ने बताया कि 21 जुलाई को लाखों लोग कोलकाता आयेंगे. ऐसे साफ-सफाई के लिए कोलकाता नगर निगम की ओर से विशेष व्यवस्था की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel