प्रशिक्षण के लिए मुंबई जायेंगे छह चिकित्सक व तीन स्वास्थ्यकर्मी
कोलकाता. एसएसकेएम (पीजी) पूर्वी भारत का एक मात्र सरकारी अस्पताल है, जहां रोबोटिक सर्जरी होगी. इस तरह की सर्जरी के लिए 15 जून तक अस्पताल में रोबोट भी स्थापित किया जायेगा. इससे पहले पीजी के छह चिकित्सकों सहित नौ स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. यह जानकारी एसएसकेएम (पीजी) के जनरल सर्जरी विभाग के प्रो डॉ सिराज अहमद ने दी. उन्होंने बताया कि रोबोटिक सर्जरी के लिए पीजी के ही जनरल सर्जरी विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ दीप्तेंद्र कुमार सरकार, गायनोक्लॉजी विभाग के प्रो डॉ गौरी शंकर कामिल्या और डॉ देबमाल्या माइति, यूरोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ देबांसु सरकार, प्रो डॉ कृष्णेंदु माइति, नर्स स्वात्तिका माइति व देबाश्री मुखर्जी तथा मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट (ओटी) सप्तर्षि मित्रा एवं वे खुद (डॉ सिराज अहमद) को रोबोटिक सर्जरी के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके लिए उक्त नौ स्वास्थ्यकर्मियों की टीम नौ जून को मुंबई जा रही है. डॉ सिराज अहमद ने कहा कि हम इस प्रशिक्षण को प्राप्त करने के बाद अपने-अपने विभाग में दूसरे चिकित्सकों व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित करेंगे. प्रो अहमद ने बताया कि निजी अस्पताल में एक रोबोटिक सर्जरी पर लाखों रुपये का खर्च आता है. बताया कि गॉलब्लैडर की रोबोटिक सर्जरी पर करीब ढाई लाख रुपये का खर्च आ सकता है. जबकि, अन्य सर्जरी पर तीन से चार लाख या इससे अधिक का खर्च आ सकता है. पर, पीजी में इन मामलों से संबंधित सभी रोबोटिक सर्जरी नि:शुल्क की जायेगी. इससे आम लोगों को सहूलियत होगी. उन्हें बेहतर व दर्द रहित इलाज मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है