24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वृद्ध के हत्यारे आरपीएफ जवान को सश्रम आजीवन कारावास

शुक्रवार को एक वृद्ध की बेरहमी से हत्या के जुर्म में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवान सुकांत साहू को आजीवन सश्रम कारावास की सजा सुनायी है.

द्वितीय अतिरिक्त जिला सत्र न्यायालय ने सुनाया फैसला

संवाददाता, हावड़ा.

द्वितीय अतिरिक्त जिला सत्र न्यायालय के जज सोमेश प्रसाद सिन्हा ने शुक्रवार को एक वृद्ध की बेरहमी से हत्या के जुर्म में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवान सुकांत साहू को आजीवन सश्रम कारावास की सजा सुनायी है. कोर्ट ने अभियुक्त पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है, जिसे न चुकाने पर सजा की अवधि तीन साल बढ़ जायेगी. सहायक सरकारी वकील अरिंदम मुखोपाध्याय ने बताया कि सुकांत साहू, जो दक्षिण पूर्व रेलवे में आरपीएफ कांस्टेबल के पद पर था, ने कोलकाता के गार्डेनरीच निवासी 78 वर्षीय गुणानिधि साहू से बड़ी रकम कर्ज ली थी. कर्ज वापस न लौटाना पड़े, इसलिए उसने पूरी साजिश के तहत वृद्ध की हत्या कर दी और शव को हाई ड्रेन में इस तरह फेंका कि किसी की नजर उस पर न पड़े.

यह घटना तीन जून 2020 की है, जब देशव्यापी कोविड-19 लॉकडाउन चल रहा था. शाम करीब 4 बजे सुकांत, गुणानिधि को अपने घर शालीमार ले जाने के लिए गार्डेनरीच पहुंचा. घर से निकलते समय गुणानिधि ने अपने पड़ोसियों से कहा था कि वह रात 10 बजे तक लौट आयेंगे, लेकिन वह उस रात घर नहीं लौटे. चार जून की दोपहर को गुणानिधि के पड़ोसी सुकांत के घर पहुंचे. सुकांत ने पड़ोसियों को बताया कि वह पिछली रात ही गुणानिधि को शालीमार के कालीमंदिर के पास घर जाने के लिए छोड़ आया था. पड़ोसियों ने कालीमंदिर के पास खोजबीन शुरू की, लेकिन वृद्ध का कोई पता नहीं चला. उन्होंने ओडिशा में रह रहे वृद्ध के बेटे को खबर दी, जिसने पांच जून को शिवपुर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी.

पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले. फुटेज में तीन जून की रात करीब 7:30 बजे सुकांत और गुणानिधि को एक बाइक पर शालीमार यार्ड की ओर जाते हुए देखा गया. हालांकि, रात 9:30 बजे के फुटेज में सुकांत को बाइक पर अकेले आते हुए देखा गया. पुलिस का शक गहराया और सुकांत को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गयी. इसी बीच, कालीमंदिर के आसपास तलाशी के दौरान पुलिस को एक नाले के पास चप्पल और गुणानिधि का परिचय पत्र मिला. कुछ दूरी पर सुकांत का आधार कार्ड भी मिला. पांच जून की शाम चार बजे कालीमंदिर के पास एक हाई ड्रेन के अंदर से वृद्ध का शव बरामद हुआ. शव का सिर पूरी तरह कुचला हुआ था. पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने गुणानिधि से काफी रुपये उधार लिए थे और वह उन्हें वापस करने की स्थिति में नहीं था, इसलिए उसने उनकी हत्या कर दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel