23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

100 दिनों के काम के नाम पर 15 करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप

इसे लेकर मालदा के रतुआ दो नंबर ब्लॉक के श्रीपुर-2 ग्राम पंचायत की पूर्व तृणमूल प्रमुख सेरीना बीबी के खिलाफ हाइकोर्ट में याचिका दायर की गयी है.

कोलकाता. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार एक्ट (मनरेगा) के तहत 100 दिनों की रोजगार गारंटी योजना में करीब 15 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. इसे लेकर मालदा के रतुआ दो नंबर ब्लॉक के श्रीपुर-2 ग्राम पंचायत की पूर्व तृणमूल प्रमुख सेरीना बीबी के खिलाफ हाइकोर्ट में याचिका दायर की गयी है. मामले की सुनवाई करते हुए हाइकोर्ट ने सेरीना बीबी को तत्काल 61 लाख 57 हजार 797 रुपये वापस करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही हाइकोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि पुलिस की जांच पूरी होने के बाद बाकी पैसे भी वसूले जायेंगे. गौरतलब है कि घटना की शुरुआत 2017 से 2021 के बीच हुई. आरोप है कि उस दौरान सेरीना बीबी जान-बूझकर हर प्रोजेक्ट का आवंटन एक लाख रुपये से कम दिखाती थीं, ताकि बिना किसी टेंडर के काम दिया जा सके और उस काम का पैसा उनके करीबी रिश्तेदारों के बैंक खातों में चला जाता था. दावा है कि इस तरह से 100 से ज्यादा प्रोजेक्ट की फंडिंग की गयी और करीब 15 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार हुआ. इसी मामले की सुनवाई के दौरान हाइकोर्ट ने यह फैसला सुनाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel