30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधाननगर कमिश्नरेट ने साइबर अपराध के शिकार 30 लोगों को 2.5 करोड़ 22 हजार रुपये किये वापस

पिछले कुछ महीनों में बिधाननगर साइबर अपराध विभाग में साइबर अपराध से संबंधित बड़ी संख्या में शिकायतें दर्ज की गयी हैं.

साइबर अपराध होने पर जल्द करें शिकायत

संवाददाता, कोलकाता.

पिछले कुछ महीनों में बिधाननगर साइबर अपराध विभाग में साइबर अपराध से संबंधित बड़ी संख्या में शिकायतें दर्ज की गयी हैं. साथ ही पुलिस ने कई शिकायतों का निपटारा भी किया है.

सोमवार को विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट ने एक प्रेसवार्ता कर साइबर अपराध के शिकार करीब 30 लोगों को लगभग 2.5 करोड़ 22 हजार रुपये वापस कर दिये, जिसमें माणिक चंद्र रॉय, सुभाष चंद्र सरकार और अभय कुमार जैन कई लोगों के नाम शामिल हैं. बिधाननगर कमिश्नरेट क्षेत्र के इन निवासियों को 32,82,000 रुपये, 6,48,000 रुपये और 3,11,134 रुपये के चेक प्रदान किये गये.

बिधाननगर कमिश्नरेट के एक पुलिस अधिकारी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नयी पीढ़ी को थोड़ी बहुत समझ है, लेकिन कई पुराने लोग फोन से धोखाधड़ी के मुद्दे को नहीं समझते हैं. इंटरनेट का उपयोग बढ़ने के साथ-साथ यह भी बढ़ रहा है. मार्च में निवेश प्रवाह में वृद्धि हुई. हम मुख्य गिरोह को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं. वहां 100 जीडी है. जितनी जल्दी शिकायत की जाती है उतना अच्छा होगा. अगर देर से शिकायत होगी तो मुश्किल होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel