दमदम. दमदम के प्राइवेट रोड इलाके में पिछले महीने 27 अप्रैल को घर बंद कर मालिक मुंबई चला गया था. व्यक्ति के ससुर व सास को घर में रहने की बात थी. जब ये लोग घर में पहुंचे तो देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा था. सोने के गहने से लेकर नकदी सब गायब थे. चोरों ने केवल सामान ही नहीं चुराया, घर का एसी चला कर फ्रिज से मिठाई खाकर भी गये. घर के मालिक का कहना है कि नकद लगभग 10 से 12 लाख रुपये व सोने के गहनों की चोरी हुई है. घर का मालिक विश्वजीत पाल एक रबर कारखाना चलाता है. उसकी बेटी काम के लिए सिलसिले में मुंबई में रहती थी. 27 अप्रैल को विश्वजीत अपनी पत्नी व बेटे को लेकर मुंबई चले गये. घर बंद था. विश्वजीत के सास व ससुर के यहां रहने की बात थी. जब सास-ससुर घर पर पहुंचे तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. तीन अलमारी चोरों ने तोड़कर लूटपाट की है. पीछे के दरवाजे से सभी भाग निकले थे. नागेरबाजार थाने में घटना की शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस स्थानीय सीसीटीवी का फुटेज संग्रह किया है. चोरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है