कोलकाता.
पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी शनिवार को दक्षिण 24 परगना जिले के महेशतला में हुई हिंसा के प्रभावितों से दक्षिण कोलकाता भाजपा पार्टी कार्यालय में मुलाकात की और पीड़ित परिवारों को पार्टी की ओर से सहायता राशि प्रदान की. इस मौके पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए श्री अधिकारी ने यहां की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य की मौजूदा सरकार एक समुदाय का वोट पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. उन्होंने कहा कि बंगाल में भाजपा की सरकार आने के बाद इन जिहादियों व उपद्रवियों को जेल के अंदर डाल दिया जायेगा. पुलिस अधिकारियों की लापरवाही से हुई हिंसा : श्री अधिकारी ने पुलिस अधिकारियों के तबादले पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिन पुलिस अधिकारियों की लापरवाही की वजह से महेशतला में हिंसा की घटना हुई, उनको गिरफ्तार कर पूछताछ करनी चाहिए. लेकिन राज्य सरकार ने उनका तबादला कर दिया है. यह सिर्फ दिखावे की कार्रवाई है. पुलिस प्रशासन को सबसे पहले हिंसा फैलाने वालों को गिरफ्तार करना चाहिए. श्री अधिकारी ने आगे कहा कि उन्होंने 23 परिवारों को सहायता राशि प्रदान की है. साथ ही श्री अधिकारी ने दावा किया कि कुछ उपद्रवियों द्वारा महिलाओं को धमकाया जा रहा है और इस बारे में पुलिस से शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही. उन्होंने एक बार फिर इलाके में केंद्रीय सुरक्षा बलों को तैनात करने की मांग की.श्री अधिकारी ने आगे कहा कि इस घटना को लेकर उन्होंने स्वयं हाइकोर्ट का रूख किया है. श्री अधिकारी ने कहा कि महेशतल्ला में स्थिति बेहद गंभीर है. वहां कई परिवार आतंक के साये में जी रहे हैं. पुलिस उन्हें सुरक्षा प्रदान करने में विफल रही, इसलिए न्यायालय को तुरंत इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए और इस घटना की एनआइए जांच होनी चाहिए. श्री अधिकारी ने कहा कि इस मामले की आगामी सोमवार को अदालत में सुनवाई होने की संभावना है.
बांग्लादेश में कविगुरु के पैतृक घर में हमले के खिलाफ भाजपा ने निकाली रैली : प्रदेश भाजपा ने बांग्लादेश में रवींद्रनाथ टैगोर के पैतृक घर में तोड़फोड़ की घटना को लेकर पड़ोसी देश की अंतरिम सरकार की निंदा की और इसके खिलाफ शनिवार को राज्य भर में विरोध प्रदर्शन किया. शनिवार को महानगर में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में रैली निकाली गयी, जिसमें भाजपा पार्षद मीना देवी पुरोहित व पार्षद विजय ओझा उपस्थित रहे. इस मौके पर श्री अधिकारी ने कहा कि यहां की मुख्यमंत्री वोट बैंक की राजनीति से प्रेरित हैं, इसलिए घटना को लेकर मुख्यमंत्री ने कुछ नहीं कहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है