कोलकाता.
पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता व भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने गुरुवार को अलीपुरदुआर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में तृणमूल सरकार को उखाड़ फेंकना होगा. पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार आना बहुत जरूरी है. अगर देश को सुरक्षित रखना है, तो बंगाल को तृणमूल कांग्रेस के हाथों से बचाना होगा. इसलिए ममता बनर्जी की सरकार को उखाड़ फेंकना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने कहा कि पहलगाम में बंगाल के तीन लोगों को उनके धर्म के कारण मार दिया गया था. नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली सरकार ने उनका बदला ले लिया है. वहीं, विपक्ष के नेता ने मुख्यमंत्री द्वारा चुनाव कराने के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह चुनाव का क्या बात कर रही हैं. उनको तो मैंने ही पिछले विधानसभा चुनाव में हराया था. उन्होंने कहा कि अगर राष्ट्रपति शासन में चुनाव होते हैं, तो तृणमूल कांग्रेस को 200 से भी अधिक सीटों पर हार का मुख देखना पड़ेगा. शुभेंदु ने सीएम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह (सीएम) समाज विरोधी हैं. वह महिलाओं का अपमान कर रही हैं, क्योंकि उन्हें तो सिंदूर मिटाना बहुत पसंद है. उन्होंने ही तो हरगोबिंद दास और चंदन दास की पत्नियों सिंदूर मिटा दिया. श्री अधिकारी ने कहा कि सीएम को मोदी जी से लड़ने की जरूरत नहीं है. मैं उनसे लड़ा था और उन्हें हराया भी था. मैं 2026 में एक बार ममता बनर्जी को हराऊंगा. पीएम मोदी के खिलाफ सीएम की टिप्पणी पर श्री अधिकारी ने कहा कि अगर वह इस स्तर पर अगर पीएम मोदी पर निजी हमला करती हैं, तो उन्हें दीपक घोष की किताब लेकर आने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है