बैरकपुर.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बंगाल दौरे को लेकर तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत राय ने कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि वह राजनीति करने आ रहे हैं, लेकिन उनके बंगाल दौरे से तृणमूल कांग्रेस को कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. पानीहाटी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दमदम से सांसद श्री राय ने प्रधानमंत्री के राज्य के दौरे पर कटाक्ष किया. श्री राय ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद गुरुवार को प्रधानमंत्री बंगाल दौरे पर आ रहे हैं और भाजपा उनके दौरे को काफी महत्व दे रही है. लेकिन उनके बंगाल दौरे से तृणमूल को कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. सौगत राय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर काम पर गये शिक्षकों को भाजपा की ओर से भड़काया जा रहा है. मालूम हो कि 2026 का राज्य विधानसभा चुनाव सामने है, जिसे लेकर भाजपा पूरा जोर लगा रही है.पीएम के बयान पर तृणमूल का पलटवार, प्रवासी पक्षियों का मौसमी दौरा शुरू
कोलकाता. एक्स हैंडल पर सभा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तृणमूल सरकार पर हमला बोला. इसे लेकर तृणमूल कांग्रेस ने भी अपने स्तर से जवाब दिया. एक्स हैंडल पर तृणमूल कांग्रेस ने प्रवासी पक्षी की तस्वीर साझा कर कहा कि बंगाल का बकाया केंद्र सरकार क्यों नहीं दे रही है. यह भी कहा गया है कि प्रवासी पक्षियों का मौसमी दौरा शुरू हो गया है. केंद्र सरकार राज्य के एक लाख 70 हजार करोड़ रुपये रोक कर रखा है. आये ही हैं तो यह बता कर ही जायें. पीएम के पोस्ट के बाद तृणमूल के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि मुख्यमंत्री यह कह रही हैं कि देश के लिए हम सब एक हैं. सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में अभिषेक बनर्जी भी विदेश दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री का इस तरह का बयान राजनीति से प्रेरित है. इसका जवाब दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है