कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद सौगत राय गंभीर रूप से बीमार हैं और दक्षिण कोलकाता के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि उन्हें नसों में तकलीफ है और रविवार दोपहर अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उनके परिवार ने उन्हें मिंटो पार्क स्थित बेलव्यू क्लिनिक में भर्ती कराया. वह पिछले एक सप्ताह से बीमार हैं. जानकारी के अनुसार, सौगत राय डिमेंशिया से भी पीड़ित हैं. उन्हें बेचैनी महसूस हो रही थी और वे अस्पष्ट ढंग से बोल रहे थे. शनिवार दोपहर से ही उन्हें बार-बार शौचालय जाना पड़ रहा था और उनके पैर में भी दर्द था. नर्सिंग होम में उनकी कई जांचें की गयी हैं और विशेषज्ञ रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. फिलहाल, तृणमूल सांसद लगातार डॉक्टरों की निगरानी में हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है