22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेताओं को हालात का फायदा उठाने का मौका देती है हिंसा : ममता

राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को उत्तर बंगाल में एक सरकारी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हिंसा की घटनाओं का दंश आम लोगों को झेलना पड़ता है, लेकिन यह नेताओं को हालात का फायदा उठाने का मौका देती है.

कोलकाता.

राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को उत्तर बंगाल में एक सरकारी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हिंसा की घटनाओं का दंश आम लोगों को झेलना पड़ता है, लेकिन यह नेताओं को हालात का फायदा उठाने का मौका देती है.

उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर कई सामग्री लोगों को बांटने और हिंसा को भड़काने के लिए गलत सूचना फैलाने के इरादे से पोस्ट की गयी. हालांकि, मुख्यमंत्री ने किसी विशेष घटना का उल्लेख नहीं किया, लेकिन राज्य के मुस्लिम बहुल जिले मुर्शिदाबाद के कुछ हिस्सों में पिछले माह सांप्रदायिक हिंसा देखी गयी थी जिसमें तीन लोगों को जान गंवानी पड़ी थी.

ममता बनर्जी ने कहा कि जो लोग हिंसा का हिस्सा होते हैं वे नहीं चाहते कि आम जनता के साथ कुछ भला हो. अगर दंगा होता है तो तोड़फोड़ होती है और घरों को नुकसान पहुंचाया जाता है. लोग भी मारे जाते हैं. मुख्यमंत्री मंगलवार को पश्चिम बंगाल के उत्तरी भाग में जलपाईगुड़ी और अलीपुरदुआर जिलों तथा सिलीगुड़ी उपखंड से संबंधित जनवितरण कार्यक्रम में बोल रहीं थीं.

उन्होंने कहा, ‘अगर कोई दंगा होता है तो नेताओं को स्थिति का फायदा उठाने का मौका मिलता है. मैं कोई दंगा नहीं चाहती. मैं शांति और राहत चाहती हूं. मैं मजबूती चाहती हूं. मैं चाहती हूं कि लोग हर तरह के डर से मुक्त रहें.’

केंद्र की ओर से वक्फ अधिनियम में संशोधन किये जाने के बाद इस कदम के खिलाफ हुए विरोध-प्रदर्शन के दौरान दंगे भड़क गये थे और मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज, सुती, धुलियान और जंगीपुर जैसे इलाकों में हिंसा देखी गयी थी.

मंगलवार के कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने लोगों से यह ध्यान रखने को कहा कि ‘सोशल मीडिया पर अधिकांश पोस्ट फर्जी होते हैं और जो लोग उन्हें पोस्ट करते हैं वे सिर्फ धन कमाने के लिए नफरती मानसिकता के साथ ऐसा करते हैं.’ मुख्यमंत्री राज्य के उत्तरी हिस्से के जिलों के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. मुख्यमंत्री बुधवार को सिलीगुड़ी स्थित मिनी राज्य सचिवालय उत्तर कन्या में उत्तर बंगाल के सभी जिलों के डीएम, एसपी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी.

उत्तर बंगाल के जिलों के लिए कई योजनाओं की घोषणा

उत्तर बंगाल की अपनी यात्रा के दूसरे दिन, जलपाईगुड़ी, अलीपुरदुआर और सिलीगुड़ी उपजिला परिषद के लिए सरकारी सेवा वितरण कार्यक्रमों में लगभग दो लाख लोगों को सरकारी सेवाएं प्रदान कीं गयीं. मुख्यमंत्री ने तीन जिलों में कुल 365 परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिनकी कुल लागत 250 करोड़ 54 लाख 32 हजार रुपये है. इसके साथ ही लगभग 189 करोड़ 42 लाख 52 हजार रुपये लागत की 134 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया. बताया गया है कि चाय सुंदरी योजना के तहत जलपाईगुड़ी के माल ब्लॉक में 162 आवास और नागराकाटा ब्लॉक में 285 आवास बनाये जायेंगे, जिस पर लगभग 32 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. मुख्यमंत्री ने आगे दावा करते हुए कहा कि उत्तर बंगाल में जो विकास हुआ है, वह तृणमूल कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुआ है. इससे पहले उत्तर बंगाल के जिले काफी पिछड़े थे, लेकिन हमारी सरकार ने यहां आधारभूत सुविधाओं का विकास किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel