बशीरहाट. बशीरहाट अनुमंडल के हसनाबाद थाना क्षेत्र में अमलानी से मुरारीशा चौमाथा तक कोलकाता जाने वाले महत्वपूर्ण मार्ग पर बिजली विभाग द्वारा सरकारी पेड़ काटे जाने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने पर विज्ञान मंच के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर इस पर आपत्ति जतायी, जिसके बाद पेड़ों को काटने का काम रोक दिया गया. बिजली कर्मचारियों ने बताया कि अमलानी से मुरारीशा चौमाथा तक सड़क के ऊपर से हाइटेंशन लाइन बिछाई जानी है, जिसके लिए इन पेड़ों को काटा जा रहा है. जब विज्ञान मंच के कार्यकर्ताओं ने वन विभाग से अनुमति के बारे में पूछा, तो कर्मचारियों ने अनभिज्ञता जतायी. बाद में, मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने वन विभाग को इस संबंध में पत्र दिया है. हालांकि, इसकी पुष्टि होने से पहले ही हसनाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और पेड़ों को काटने का काम तुरंत रुकवा दिया. बिजली विभाग के ठेकेदार ने आश्वासन दिया है कि अब कोई नया पेड़ नहीं काटा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है