बशीरहाट. स्वरूपनगर के गोविंदपुर ग्राम पंचायत के तरुणीपुर में रविवार को माध्यमिक उत्तीर्ण एक छात्र ने खुदकुशी कर ली. मृतक का नाम कुणाल मंडल था. वह बेरी गोपालपुर हाइस्कूल का छात्र था. इसी साल माध्यमिक पास किया था. वह दोपहर में अपनी बहन के साथ बैठ कर बात कर रहा था. बताया जाता है कि कुछ देर बाद वह एक कमरे में गया और फिर थोड़ी देर बाद जब कुणाल के दादा उस कमरे में गये, तो उन्होंने देखा कि कुणाल फंदे से लटका हुआ था, उसे तुरंत सराफुल ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आखिर छात्र ने क्यों खुदकुशी की है, पुलिस इसका पता लगा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है