25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तारकेश्वर स्टेशन पर विशेष भीड़ प्रबंधन व सुरक्षा उपाय

श्रावणी मेले के दौरान तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए हावड़ा मंडल ने तारकेश्वर स्टेशन पर व्यापक भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा उपायों की व्यवस्था की है.

प्रतिनिधि, हुगली.

श्रावणी मेले के दौरान तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए हावड़ा मंडल ने तारकेश्वर स्टेशन पर व्यापक भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा उपायों की व्यवस्था की है. यात्रियों की सुचारु आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए कई एहतियाती कदम उठाये जा रहे हैं.

प्लेटफॉर्म संख्या 1-ए के पास एक विशाल प्रवेश द्वार बनाया गया है, जिससे यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश करने में सुविधा होगी. हावड़ा/सेवड़ाफुली जाने वाली ट्रेनें प्लेटफॉर्म संख्या 1 और 1-ए से चलेंगी. आरामबाग जाने वाली ट्रेनें प्लेटफॉर्म संख्या 2 और 3 से प्रस्थान करेंगी. बेहतर भीड़ प्रबंधन के लिए प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर ट्रेनों में प्रवेश और निकास को अलग-अलग करने के लिए बैरिकेडिंग की योजना बनायी गयी है. यात्रियों की सुविधा के लिए स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनें (एटीवीएम) पूरी तरह से चालू रहेंगी. पूरे स्टेशन परिसर में रेलवे सुरक्षा बल के जवानों की भारी तैनाती की जायेगी, ताकि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा सके. रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी सुरक्षा के लिए रेलवे पटरी पार न करें और ड्यूटी पर तैनात रेलवे कर्मचारियों का सहयोग करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel