22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उल्टा रथ, मुहर्रम व श्रावणी मेले के दौरान सुरक्षा रहे मुस्तैद : सीएम

सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री ने की उच्चस्तरीय बैठक

कोलकाता. पूर्व मेदिनीपुर जिले के दीघा में नवनिर्मित जगन्नाथ मंदिर में पहली बार रथयात्रा उत्सव का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया था. अब पांच जुलाई को उल्टा रथ यात्रा का आयोजन किया जायेगा और इसी दिन मुहर्रम भी है. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को राज्य सचिवालय में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की. मुख्यमंत्री ने बुधवार को नबान्न में करीब 30 मिनट तक बैठक की, जिसमें मंत्री अरूप विश्वास, मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य, मुख्य सचिव डॉ मनोज पंत, गृह सचिव नंदिनी चक्रवर्ती, डीजीपी राजीव कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार मुहर्रम और उल्टा रथ एक ही दिन है, इसलिए पुलिस को और अधिक सतर्क रहना होगा. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों को सुरक्षा-व्यवस्था के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये हैं. बताया गया है कि श्रावणी मेला 10 जुलाई से शुरू होगा. इस दिन की बैठक में सीएम ने श्रावणी मेले पर केंद्रित कई निर्देश दिये.

उल्टा रथ के लिए दीघा में तैनात किया जायेगा एयर एंबुलेंस

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दीघा में उल्टा रथ के दौरान एयर एंबुलेंस तैनात करने का निर्देश दिया. बताया गया है कि भीड़ के दबाव के कारण किसी के बीमार पड़ने पर उसे इलाज के लिए कोलकाता लाने के लिए एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की जा रही है. बताया गया है कि 25 से 28 जून तक दीघा में एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी थी. इसी तरह, उल्टा रथ के दिन श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए एयर एंबुलेंस को स्टैंडबाय पर रखा जा रहा है.

आज ब्रिगेड मैदान में भगवान जगन्नाथ की आरती में शामिल होंगी सीएम

गौरतलब है कि इस बार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दीघा में नवनिर्मित भगवान जगन्नाथ मंदिर के रथयात्रा उत्सव के उद्घाटन समोराह में शामिल हुई थीं. इस वजह से वह कोलकाता के रथयात्रा उत्सव में उपस्थित नहीं हो पायी थीं. जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री गुरुवार को महानगर के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में इस्कॉन कोलकाता द्वारा आयोजित भगवान जगन्नाथ की आरती में शामिल होंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel