पहलगाम हमला. मृत वितान अधिकारी की पत्नी ने सुनायी आपबीती कोलकाता. माथे पर सिंदूर देख कर आतंकियों ने मेरे पति वितान अधिकारी को गोली मार दी. मृतक वितान अधिकारी की पत्नी सोहिनी अधिकारी ने ये बातें कहीं. 18 अप्रैल को पत्नी व पुत्र हृदान को लेकर वितान कश्मीर घूमने गये थे. अमेरिका के फ्लोरिडा में एक मल्टीनेशनल कंपनी में वह काम करते थे. छुट्टी पर वह कोलकाता अपने घर आये थे. गुरुवार को उनके वापस लौटने की बात थी. वितान की मौत की खबर मिलने पर भाजपा नेता शंकुदेव पांडा ने मृतक की पत्नी से फोन पर बात की थी. सोहिनी ने बताया कि आतंकी कह रहे थे कि जो मुस्लिम हैं, वह हट जायें. कलमा पढ़ें इसी पर गोली मार दी. जिनके माथे पर सिंदूर दिखा, उनके पति को गोली मार दी. उनके बेटे की उम्र महज तीन साल है. वितान बेहला के वैशाली पार्क के रहनेवाले थे. बितान की मौत की खबर सुन कर इलाके में मातम का माहौल है. परिजनों की सकुशल वापसी के इंतजार में कोलाघाट का दर्जनों परिवार हल्दिया. कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले से पर्यटकों में आतंक का माहौल है. पूर्व मेदिनीपुर के कोलाघाट से करीब 100 लोग कश्मीर गये हैं. पहलगाम में हुई घटना के बाद से ही उनके परिजन सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. वे बार-बार अपने फोन पर परिजनों की कुशलता की खबर ले रहे हैं. साथ ही यहां के दर्जनों परिवार अपने परिजनों की जल्द सकुशल वापसी का इंतजार में है. बताया जा रहा है कि कोलाघाट स्थित तीन ट्रैवल एजेंसियों के जरिये यहां रहने वाले करीब 100 लोग कुछ दिनों पहले ही घूमने के लिए कश्मीर गये हैं. अब, उन एजेंसियों के जरिये उनलोगों को वापस कोलाघाट लाने की व्यवस्था करायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है