22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा नेता की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या का लगा आरोप

ज़िले के गोघाट के सानबांधि इलाके में भाजपा के एक स्थानीय नेता की संदिग्ध हालात में मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. मृतक का नाम शेख बाकिबुल्ला (35) बताया गया है, जो भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष थे. उनका शनिवार की तड़के उनके घर की पहली मंज़िल की बालकनी से फंदे पर झूलता हुआ पाया गया.

हुगली.

ज़िले के गोघाट के सानबांधि इलाके में भाजपा के एक स्थानीय नेता की संदिग्ध हालात में मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. मृतक का नाम शेख बाकिबुल्ला (35) बताया गया है, जो भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष थे. उनका शनिवार की तड़के उनके घर की पहली मंज़िल की बालकनी से फंदे पर झूलता हुआ पाया गया. परिवार और भाजपा नेतृत्व का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि एक योजनाबद्ध हत्या है. उनका कहना है कि बाकिबुल्ला को पहले मारा गया और फिर सबूत मिटाने के लिए उसे फंदे से लटका दिया गया. हालांकि, परिवार की ओर से अभी तक किसी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.

घटना की खबर फैलते ही भाजपा विधायक विमान घोष, भाजपा के आरामबाग जिला संगठन अध्यक्ष सुशांत बेड़ा और अन्य कई कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे. उन्होंने दोषियों की गिरफ्तारी और कड़ी सज़ा की मांग की. इस मामले में तृणमूल कांग्रेस की ओर से गोघाट ब्लॉक नंबर 1 के अध्यक्ष संजीत पाखिरा ने कहा, किसी भी व्यक्ति की मृत्यु बेहद दुखद होती है, वह चाहे किसी भी राजनीतिक पार्टी से जुड़ा हो. वह राज्य का नागरिक है, इसलिए हम भी मांग करते हैं कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और सच्चाई सामने आए.

हुगली ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कामनाशीष सेन ने बताया, मौत का असली कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा. यदि कोई स्पष्ट शिकायत दर्ज कराई जाती है तो उसके अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. घटना ने इलाके में राजनीतिक गर्मी बढ़ा दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel