कहा- पैसे लेकर वोटर कार्ड बनवा देते हैं कुछ कर्मचारी कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के काकद्वीप में रहने वाले एक परिवार के लोगों पर आरोप है कि वे अवैध तरीके से बांग्लादेश से भारत में घुसे और यहां रहे हैं. इतना ही नहीं, यह भी आरोप है कि राजनीति से जुड़े कुछ लोगों की मदद से उन्होंने अवैध तरीके से वोटर कार्ड भी बनवा लिया और इसके लिए परिवार के प्रति सदस्य करीब 10 हजार रुपये दिये गये. कुछ मीडिया में ऐसी खबर प्रकाशित होने के बाद हलचल मच गयी है, जब घुसपैठ रोकने के लिए सीमा पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. काकद्वीप के तृणमूल विधायक मंटूराम पाखीरा पहले भी आरोप लगा चुके हैं कि जिले में चल रहे इस गोरखधंधे में कुछ प्रशासनिक विभाग के कर्मी शामिल थे. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ””फर्जी”” मतदाताओं की शिनाख्त के लिए पहले भी कई बार सख्त निर्देश जारी किये हैं. इसके लिए उन्होंने एक टीम भी गठित की है. सुश्री बनर्जी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी इस मुद्दे पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है. इस बार, विधायक पाखीरा ने इस मुद्दे पर विस्फोटक दावा किया है. विधायक पाखीरा का आरोप है कि काकद्वीप एसडीओ और बीडीओ कार्यालय के कुछ कर्मचारी इस गोरखधंधे में शामिल हैं. हालांकि, यह जांच का विषय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है