28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेट्रो स्टेशन पर खुदकुशी से सेवा बाधित

सोमवार को महानगर में घंटों मूसलाधार बारिश और बेलगछिया मेट्रो स्टेशन पर खुदकुशी की घटना से मेट्रो सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई

भारी बारिश और ट्रैफिक जाम से शहर की रफ्तार को लगी लगाम

संवाददाता, कोलकाता.

सोमवार को महानगर में घंटों मूसलाधार बारिश और बेलगछिया मेट्रो स्टेशन पर खुदकुशी की घटना से मेट्रो सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई, जिससे सप्ताह के पहले ही दिन दैनिक यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

मेट्रो सूत्रों के मुताबिक, सुबह 11.15 बजे बेलगछिया स्टेशन पर उत्तर 24 परगना के अशोकनगर निवासी बरुण दे (69) ने पटरी पर छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली. इस कारण दमदम-बेलगछिया रूट पर अप और डाउन, दोनों ही दिशाओं में ट्रेन सेवा ठप हो गयी. दोपहर 12.25 बजे जाकर सेवा सामान्य हो सकी.

पटरी पर पानी भरने से भी रुकीं ट्रेनें, सड़कों पर भी जलजमाव

भारी बारिश के कारण चांदनी चौक और सेंट्रल स्टेशन के बीच मेट्रो पटरी पर पानी भर गया, जिससे कुछ समय के लिये मेट्रो सेवाएं अस्थायी रूप से रोक दी गयीं. करीब 11 बजे सेवाएं दोबारा शुरू हुईं, मगर तब तक यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

बारिश के कारण सेंट्रल एवेन्यू, महात्मा गांधी रोड, विवेकानंद रोड, विधान सरणी, बीबी गांगुली स्ट्रीट समेत कई इलाकों की सड़कों पर पानी भर गया, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गयी. डीसी (ट्रैफिक) वाईएस जगन्नाथ राव ने बताया कि मेट्रो सेवा बाधित होने और बारिश की वजह से उत्तर और मध्य कोलकाता के कुछ हिस्सों में वाहनों को डायवर्ट करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel