23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेहला : अवैध कॉल सेंटर खोल अमेरिकी नागरिकों को ठगने वाले सात गिरफ्तार

फर्जीवाड़ा. लुभावनी बातों में फंसाकर करते थे ठगी, गुप्त सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी

फर्जीवाड़ा. लुभावनी बातों में फंसाकर करते थे ठगी, गुप्त सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी

कोलकाता. बेहला इलाके में अवैध कॉल सेंटर खोलकर अमेरिकी नागरिकों को ठगने वाले गिरोह के सात सदस्यों को लालबाजार के डिटेक्टिव डिपार्टमेंट की टीम ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम ऋत्विक सिंह (25), सोहेल रियाज (28), देवाशीष रॉय (38), गोविंद राजभर (28), रितेश राज (25), आकाश साव (32) और सुजन सिंह (29) बताये गये हैं. पुलिस सूत्र बताते हैं कि उन्हें खबर मिली थी कि बेहला इलाके में स्थित राय बहादुर रोड में एक ठिकाने पर एक गिरोह अवैध कॉल सेंटर खोलकर अमेरिकन नागरिकों को फोन कर लुभावने बातों में फंसा कर ठग रहे हैं. जानकारी के बाद लालबाजार की एक टीम ने वहां मंगलवार रात को छापेमारी की. इसके बाद गिरोह के सात सदस्यों को रंगेहाथों वहां से गिरफ्तार कर लिया. उनके कब्जे से लैपटॉप एवं मोबाइल फोन जब्त किया गया है. अबतक वे कितनी राशि ठग चुके थे, उनके साथ और कौन-कौन गिरोह में शामिल हैं, पुलिस इसका पता लगा रही है.

16 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में एक गिरफ्तार

कोलकाता. विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट की खुफिया विभाग और विधाननगर उत्तर थाने की पुलिस ने मिलकर संयुक्त रूप से अभियान चलाकर 16 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम नासिक मल्लिक उर्फ साहेब है. पुलिस के मुताबिक, विधाननगर उत्तर थाने क्षेत्र में धोखाधड़ी की घटना हुई थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. विधाननगर खुफिया विभाग व विधाननगर उत्तर थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से मिलकर पूर्व बर्दवान निवासी नासिर मल्लिक को भवानीपुर इलाके से गिरफ्तार किया. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

लेक में अवैध कॉल सेंटर खोल ऑस्ट्रेलियन नागरिकों को ठगने वाले नौ आरोपी गिरफ्तार

कोलकाता. लेक इलाके में अवैध कॉल सेंटर खोलकर ऑस्ट्रेलियन नागरिकों को ठगने के आरोप में पुलिस ने नौ शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम रौशन कुमार (32), अवि रॉय (26), सैकत सरकार (34), शुभम सिन्हा (22), किरण प्रजापति (20), अरिजीत घोष (37), शंखदीप सरकार (24), सूरज खान (23) और गौरव दास (22) बताये गये हैं. इनके कब्जे से बड़ी संख्या में मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किये गये हैं. पुलिस इन सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel