कोलकाता.
कसबा इलाके में अवैध कॉल सेंटर खोलकर विदेशी नागरिकों को ठगने के मामले में पुलिस ने छापामारी कर गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये आरोपियों के नाम शुभम जायसवाल, शाहनवाज अहमद उर्फ साद, जुबैर आलम, सोमेन प्रधान उर्फ बाबाई, राजा साव और श्रीकांत मुन्ना स्वामी बताये गये हैं. ये सभी बेनियापुकुर एवं तपसिया के विभिन्न इलाकों के निवासी बताये गये हैं. इस गिरोह के कब्जे से लैपटॉप, मोबाइल फोन एवं पेनड्राइव के साथ कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किये गये हैं. पुलिस सूत्र बताते हैं कि, उन्हें गुप्त जानकारी मिली कि कसबा इलाके में एक गिरोह अवैध कॉल सेंटर खोलकर विदेशी नागरिकों से मोटी रकम ठग रहा है. इस जानकारी के बाद ही लालबाजार के साइबर क्राइम विभाग की पुलिस ने एआरएस की टीम के साथ मिलकर छापामारी कर गिरोह के छह सदस्यों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. यह गिरोह अब तक कितने विदेशी नागरिकों को अपना शिकार बना चुका है, इस बारे में इनके सदस्यों से पूछताछ की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है