22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘शहीद दिवस’ रैली कल, आम लोगों के लिए पुलिस ने जारी किये तीन हेल्पलाइन नंबर

धर्मतला के विक्टोरिया हाउस के पास 21 जुलाई यानी एक दिन बाद ही तृणमूल कांग्रेस की ‘शहीद दिवस’ रैली आयोजित होगी.

समीक्षा. पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा ने महानगर के कई जगहों पर व्यवस्था का लिया जायजा

संवाददाता, कोलकाता

धर्मतला के विक्टोरिया हाउस के पास 21 जुलाई यानी एक दिन बाद ही तृणमूल कांग्रेस की ‘शहीद दिवस’ रैली आयोजित होगी. अगले वर्ष ही राज्य में विधानसभा चुनाव होना है. इसके पहले यह रैली राजनीतिक दृष्टिकोण से भी काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. सभी की निगाहें, इस बात पर टिकी हैं कि अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी क्या घोषणाएं करेंगी. इसलिए इस रैली में ज्यादा भीड़ होने की संभावना है. इधर, कलकत्ता हाइकोर्ट ने कोलकाता पुलिस को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि सत्तारूढ़ दल की इस रैली के कारण आम लोगों को कोई परेशानी न हो. ऐसे में 21 जुलाई को सड़क पर यातायात सामान्य रखने के लिए कोलकाता पुलिस कई कदम उठा रही है. शनिवार को कोलकाता पुलिस के आयुक्त (सीपी) मनोज कुमार वर्मा ने ‘शहीद दिवस’ की रैली के लिए पुलिस की तैयारियों की समीक्षा की. साथ ही कई जगहों का जायजा लिया. रैली के मद्देनजर किसी को ट्रैफिक संबंधी या अन्य कोई परेशानी होती है, तो मदद के लिए कोलकाता पुलिस तीन हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये हैं. इनमें से एक टोल-फ्री नंबर : 1073 है, जबकि दो मोबाइल फोन नंबर : 98308-11111 और 98300-10000 हैं. इस दिन सुबह पुलिस आयुक्त वर्मा पार्क सर्कस से मां फ्लाइओवर होते हुए साइंस सिटी पहुंचे. वहां से बाइपास से होते हुए वह और पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी पाटुली आये. यहां सीपी ने गरिया ट्रैफिक गार्ड पुलिस अधिकारियों के साथ व्यवस्था को लेकर बैठक की. इसके बाद वह अभिषिक्ता मोड़ से होते हुए बेहला व जोका इलाकों का जायजा लिया. इसी दिन उन्होंने महानगर व जिलों को जोड़ने वाली सड़क मार्गों में भी व्यवस्था की समीक्षा की. साथ ही बारुईपुर जिला पुलिस व डायमंड हार्बर जिला पुलिस के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक भी की. इसके साथ ही पुलिस आयुक्त वर्मा व अन्य वरिष्ठ अधिकारी विक्टोरिया हाउस के पास तृणमूल के मंच पर भी पहुंचे. मंच के आसपास भी तैयारियों की समीक्षा की. उक्त कार्यसूची के दौरान श्री वर्मा पत्रकारों से भी मुखातिब हुए और कहा कि “आप सभी जानते हैं कि 21 जुलाई को एक बड़ा राजनीति कार्यक्रम होने वाला है. इस दौरान अन्य जिलों से भी सभा स्थल पर काफी भीड़ उमड़ने की संभावना है.

ऐसे में पुलिस की व्यवस्था कैसी है, मैंने उसकी समीक्षा की है. मैंने बारुईपुर के पुलिस अधिकारियों से भी बात की है, जो महानगर के सीमा से सटा है. कलकत्ता हाइकोर्ट ने जो निर्देश दिया है, उन सभी निर्देशों का सटीक पालन किया जायेगा.”

रैली के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम :

तृणमूल कांग्रेस की 21 जुलाई को होने वाली ‘शहीद दिवस रैली”” के मद्देनजर कोलकाता पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चले, इसकी भी तैयारी की गयी है. कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज कुमार वर्मा ने कहा कि विक्टोरिया हाउस के पास मुख्य मंच के पास रैलियों के माध्यम से आने वाले लोगों की भीड़ नियंत्रित करने के लिए कई जगहों पर बांस के गेट और टिन के बैरिकेड्स का इस्तेमाल किया जायेगा. व्यू कटर भी लगाये गये हैं. तृणमूल के सभा मंच के पास पुलिस के तीन क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) की तैनाती रहेगी. प्रत्येक जुलूस की शुरुआत और अंत में पुलिस मौजूद रहेगी और प्रत्येक बड़े जुलूस में एक सहायक आयुक्त पद के पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. सभास्थल के आसपास सुरक्षा को लेकर लगभग 14 जोन बनाये गये हैं, जहां आइपीएस रैंक के अधिकारी सुरक्षा का नेतृत्व करेंगे. इसके अलावा, महानगर के प्रत्येक मेट्रो स्टेशन पर एक सब-इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था संभाली जायेगी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोमवार को महानगर के सात जगहों से यानी श्यामबाजार पांच माथा मोड़, हेदुआ पार्क, हाजरा मोड़, पार्क सर्कस सेवेन प्वाइंट, हावड़ा स्टेशन, कोलकाता स्टेशन व सियालदह स्टेशन के पास से बड़ी रैलियां धर्मतला की ओर रूख करेंगी. पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, हावड़ा शहर और ग्रामीण हावड़ा से आने वाले वाहन बंगबासी कॉलेज ग्राउंड, गंगासागर मेला ग्राउंड, पलाशी गेट रोड, सैंड रोड, केपी रोड सहित कई स्थानों पर पार्क किये जायेंगे. बांकुड़ा, पुरुलिया, बीरभूम, बर्दवान और हुगली से आने वाले वाहन एजेसी बोस रोड पर मौलाली मोड़ से मल्लिक बाजार, सीआइटी रोड, सेंट्रल एवेन्यू से बीबी गांगुली क्रॉसिंग की ओर पार्क किये जायेंगे. उत्तर कोलकाता और बैरकपुर से आने वाले वाहन शहीद मीनार ग्राउंड, एजेसी बोस रोड पर मौलाली मोड़ से से मल्लिक बाजार, सीआइटी रोड, सेंट्रल एवेन्यू से बीबी गांगुली क्रॉसिंग की ओर पार्क किये जायेंगे. हावड़ा से आने वाले वाहन सेंट्रल एवेन्यू से चित्तरंजन एवेन्यू तक सड़क के दोनों ओर पार्क किये जायेंगे. उत्तर 24 परगना, नदिया, मुर्शिदाबाद और विधाननगर से आने वाले वाहनों को मौलाली मोड़ से एजेसी बोस रोड होते हुए मल्लिक बाजार तक पार्क किया जायेगा. दक्षिण कोलकाता से आने वाले वाहनों को वाइएमसीए ग्राउंड, आउट्राम रोड, मेयो रोड, जवाहरलाल नेहरू रोड और डफरिन रोड पर पार्क किया जायेगा. सूत्रों का कहना है कि महानगर के विभिन्न हिस्सों में लगभग 18 एम्बुलेंस तैयार रखी जायेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel