अपराध. तमिलनाडु पुलिस ने 100 डायल कर कोलकाता पुलिस से मांगी मदद
उसे पकड़ने कोलकाता आने पर तमिलनाडु पुलिस को घेरकर की गयी मारपीट
मौके पर पहुंची इंटाली थाने की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर तमिलनाडु पुलिस को सौंपा
संवाददाता, कोलकाता
तमिलनाडु में मजदूरी करने के दौरान एक किशोरी को ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म कर उसे चार महीने की गर्भवती बनाने के बाद आरोपी वहां से भाग कर कोलकाता आ गया. यहां वह पुलिस से बचने के लिए फल विक्रेता बन गया.
इधर, पीड़िता के गर्भवती होने के बाद उसने स्थानीय तिरुपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी. इस आधार पर तमिलनाडु से कोलकाता आकर आरोपी को पकड़ने के दौरान पुलिसकर्मियों पर आरोपी व उसके परिजनों ने हमला कर दिया. जान बचाने के लिए 100 नंबर पर फोन पर तमिलनाडु पुलिस ने कोलकाता पुलिस से मदद मांगी.
इसके बाद तुरंत सियालदह के निकट इंटाली थाने की पुलिस ने आरोपी अब्बास वैद्य को गिरफ्तार कर उसे तमिलनाडु पुलिस के हवाले कर दिया. अदालत ने आरोपी को चार दिनों के लिए ट्रांजिट रिमांड पर भेजने का निर्देश दिया.
तमिलनाडु पुलिस ने 100 डायल कर कोलकाता पुलिस से मांगी मदद: पुलिस ने बताया कि रविवार को 100 नंबर पर एक फोन आया. फोन करनेवाले ने खुद को तमिलनाडु पुलिस का सब-इंस्पेक्टर बताया. उन्होंने कहा कि जब वे तमिलनाडु में एक किशोरी के साथ बलात्कार के बाद भागकर कोलकाता आकर छिपे आरोपी को गिरफ्तार करने आये. इस दौरान उनपर हमला हो गया. गिरफ्तार आरोपी को उनके कब्जे से छुड़ाने का प्रयास किया जा रहा है. इसकी सूचना पर लालबाजार की तरफ से इंटाली थाने की पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी. इसके बाद इंटाली थाने की पुलिस अब्बास को अपने कब्जे में ले ली. अदालत के निर्देश पर आरोपी को तमिलनाडु पुलिस के साथ तमिलनाडु भेज दिया.
क्या है मामला
बताया जा रहा है कि इंटाली थाने की पुलिस को तमिलनाडु पुलिस से पता चला कि अब्बास प्रवासी श्रमिक है. वह कोलकाता से तमिलनाडु के तिरुपुर में जाकर वहां मजदूरी करता था. वहां उसने 14 साल की किशोरी के साथ एक अन्य श्रमिक को शारीरिक संबंध बनाते हुए देख लिया. अब्बास ने अपने मोबाइल फोन पर दोनों का वीडियो कैद कर लिया था. आरोप है कि इसके बाद अब्बास ने किशोरी को वह वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया में इसे फैला देने की धमकी देकर उसने किशोरी के साथ कई बार बलात्कार किया. इस बीच, किशोरी की तबीयत खराब होने लगी. जब उसके माता-पिता उसे अस्पताल ले गये, तो डॉक्टरों ने बताया कि किशोरी चार महीने की गर्भवती है. यह सुनते ही अब्बास तमिलनाडु से भाग कर कोलकाता आ गया.
पुलिस ने शुरू की जांच
पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया. पता चला कि आरोपी वहां से भाग कर कोलकाता आया है. इस सूचना के आधार पर तमिलनाडु पुलिस सियालदह आयी और आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची. इस बीच, उसके परिजनों ने तमिलनाडु पुलिस को घेर लिया और हाथापाई करने लगे. वे आरोपी को छुड़ाने की कोशिश कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है