26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भवानीपुर विधानसभा में शुभेंदु ने कराया सर्वेक्षण, अब आगे की रणनीति होगी तय

नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र की सामाजिक और राजनीतिक स्थिति का स्पष्ट आकलन करने के लिए एक सर्वेक्षण शुरू किया है.

संवाददाता, कोलकाता

नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र की सामाजिक और राजनीतिक स्थिति का स्पष्ट आकलन करने के लिए एक सर्वेक्षण शुरू किया है. दक्षिण कोलकाता भाजपा सूत्रों के अनुसार, इस सर्वेक्षण की प्रारंभिक रिपोर्ट सामने आ चुकी है. कई लोग भवानीपुर को “मिनी भारतवर्ष ” कहते हैं, क्योंकि यहां बंगाली, पंजाबी, सिंधी, गुजराती, मराठी, उड़िया और मुस्लिम सहित विभिन्न समुदायों के लोग रहते हैं. समुदाय और जातिगत समीकरण सर्वेक्षण में धार्मिक पहचान के साथ-साथ भाषा और जाति आधारित मुद्दों पर भी खास ध्यान दिया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, भवानीपुर में कायस्थ समुदाय के मतदाता सबसे अधिक हैं, जिनकी हिस्सेदारी 26.2 प्रतिशत है. मुस्लिम समुदाय 24.5 प्रतिशत, पूर्वांचल मतदाता 14.9 प्रतिशत, मारवाड़ी 10.4 प्रतिशत और ब्राह्मण 7.6 प्रतिशत हैं. भाजपा सूत्रों के मुताबिक, शुभेंदु अधिकारी इन आंकड़ों के आधार पर अपनी रणनीति तय करेंगे. फिलहाल सर्वेक्षण रिपोर्टों को गुप्त रखा गया है.

विभिन्न समुदायों से जुड़ने की भाजपा की कोशिश

भवानीपुर भाजपा नेताओं का कहना है कि जाति और समुदाय आधारित मतदाताओं को ध्यान में रखकर पार्टी यहां रणनीतिक रूप से नेताओं का इस्तेमाल करेगी. पिछले अप्रैल में ओडिशा युवा मोर्चा के अध्यक्ष अभिलाष पांडा को ओड़ियापाड़ा दाईपट्टी में ओडिया भाषी मतदाताओं के साथ ””उत्कल दिवस”” मनाने के लिए लाया गया था. वहीं गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के निधन पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शुभेंदु अधिकारी ने स्वयं शामिल होकर गुजराती समुदाय से संपर्क मजबूत किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel