संवाददाता, कोलकाता
महेशतला नगरपालिका क्षेत्र के रवींद्रनगर थाना अंतर्गत दो समूहों के बीच हुई हिंसा की घटना के खिलाफ पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने साधु-संतों के साथ राज्य पुलिस मुख्यालय भवानी भवन के सामने विरोध प्रदर्शन किया, उनके साथ भाजपा विधायक शंकर घोष सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे. भवानी भवन पहुंचने के बाद शुभेंदु अधिकारी ने डीजीपी राजीव कुमार से मुलाकात करने की मांग की,
हालांकि वह डीजीपी से मिल नहीं पाये. शुभेंदु ने आरोप लगाया कि डीजीपी ने उनसे मुलाकात नहीं की. इसके बाद श्री अधिकारी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पुलिस कर्मियों पर हमला किया गया है. इसलिए वह डीजीपी से मिल कर पुलिस की सुरक्षा को लेकर बातचीत करना चाहते थे. लेकिन डीजीपी ने उनकी बात नहीं सुनी. श्री अधिकारी ने हिंसा प्रभावित क्षेत्र में केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात करने की मांग की. शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि वह गुरुवार को इस मुद्दे को विधानसभा में उठायेंगे और साथ ही अदालत में मामला भी करेंगे. वहीं, इस घटना को लेकर विपक्ष के नेता ने राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस से हस्तक्षेप करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है