26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्य सरकार की प्रसाद वितरण की प्रक्रिया पर शुभेंदु ने उठाए सवाल

बताया गया है कि राज्य सरकार ने सभी जिलाें से उनके क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध मिठाई दुकानों के बारे में जानकारी मांगी है

कोलकाता. पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से राज्य के घर-घर में जगन्नाथ मंदिर का प्रसाद पहुंंचाया जायेगा. राज्य सरकार की इस पहल को लेकर पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने सवाल उठाया है. बताया गया है कि राज्य सरकार ने सभी जिलाें से उनके क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध मिठाई दुकानों के बारे में जानकारी मांगी है और राज्य सरकार के इसी निर्देश पर शुभेंदु अधिकारी ने आपत्ति जतायी है. शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में श्री अधिकारी ने कहा कि जगन्नाथ मंदिर के प्रसाद के नाम पर क्यों स्थानीय दुकानों की मिठाई दी जायेगी. ऐसा कर हिंदुओं की आस्था पर आघात पहुंचाया जा रहा है. श्री अधिकारी ने इसे लेकर आम लोगों से कहा कि इसे आप सिर्फ एक मिठाई की भांति स्वीकार करें, इसे प्रसाद के रूप में ग्रहण ना करें.

राज्य के पर्यटन मंत्री ने आरोपों को किया खारिज

शुभेंदु अधिकारी द्वारा उठाये गये सवालों पर राज्य के पर्यटन राज्य मंत्री इंद्रनील सेन ने कहा कि राज्य के विभिन्न जिलाें से खोया खीर एकत्रित किया जायेगा और फिर इसे दीघा में बने जगन्नाथ मंदिर में प्रसाद के रूप में चढ़ाया जायेगा और उसके बाद प्रसाद को राज्य के घर-घर तक पहुंचाया जायेगा. मंत्री ने आगे कहा कि जगन्नाथ मंदिर के प्रसाद को लेकर कही जा रही बातों से वह आहत हैं. शुभेंदु अधिकारी का नाम लिये बगैर श्री सेन ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जिन लोगों ने संवाददाता सम्मेलन किया, वह एक धर्म के लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर चुनाव जीतना चाहते हैं. लेकिन जगन्नाथ मंदिर के प्रसाद पर सवाल उठा कर उन लोगों ने दिखा दिया कि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. उन्होंने कहा कि पेड़ा बनाने के लिए खोया खीर दुकानों से लिया जायेगा और फिर जगन्नाथ मंदिर में भोग के रूप में चढ़ाया जायेगा और उसके बाद उक्त महाप्रसाद को घर-घर पहुंचाया जायेगा. उन्होंने कहा कि यह मिठाई के रूप में नहीं, बल्कि प्रसाद के रूप में ही जन-जन में वितरित किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार की ओर से कहा गया है कि यह प्रसाद राशन डीलरों के माध्यम से घर-घर पहुंचाया जायेगा. पार्टी का कोई भी कर्मी इस अभियान से जुड़ा नहीं होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel