23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शुभेंदु बोले: धान का उत्पादन हुआ कम

उन्हें समझना चाहिए कि उनके झूठ का पर्दाफाश भाजपा करेगी

कोलकाता. पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने सीएम के उस दावे को खारिज कर दिया, जिसमें मुख्यमंत्री ने राज्य में धान के उत्पादन में वृद्धि होने का दावा किया था. सीएम ने दावा किया था कि वर्ष 2024-25 में पश्चिम बंगाल ने 256.53 लाख मीट्रिक टन धान का उत्पादन किया, जो किसी भी वर्ष में अब तक का सर्वाधिक है, और दावा किया कि राज्य देश में अग्रणी धान उत्पादक था. इस पर विपक्ष के नेता ने कहा कि हमेशा की तरह, हमारे राज्य की मुख्यमंत्री सरासर झूठ का सहारा ले रही हैं, ताकि लोगों का ध्यान ज्वलंत मुद्दों और शासन की कुल विफलता से भटका सकें. हालांकि, उन्हें समझना चाहिए कि उनके झूठ का पर्दाफाश भाजपा करेगी. श्री अधिकारी ने कहा कि यूनिफाइड पोर्टल फॉर एग्रीकल्चरल स्टैटिस्टिक्स पर दर्ज आधिकारिक डेटा के अनुसार, पश्चिम बंगाल अब 2024-25 में देश के शीर्ष 10 चावल उत्पादक बड़े राज्यों में चावल उत्पादन (लाख मीट्रिक टन) के मामले में तीसरे स्थान पर खिसक गया है.

जो कि 164.91 लाख मीट्रिक टन है, जो 249.86 लाख मीट्रिक टन धान (@66% रूपांतरण दर) के बराबर है, यह राष्ट्रीय उत्पादन का केवल 11% है, न कि 256.53 लाख मीट्रिक टन, जैसा कि मुख्यमंत्री ने दावा किया है.

इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि उत्पादकता के मामले में पश्चिम बंगाल 2024-25 में देश के शीर्ष 10 चावल उत्पादक बड़े राज्यों में 2950 किलोग्राम/हेक्टेयर की उपज के साथ 8वें स्थान पर है, जो अखिल भारतीय उपज से केवल थोड़ा ही ऊपर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel