25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

2026 में तृणमूल सरकार की विदाई तय : शुभेंदु

हल्दिया की विधायक व भाजपा नेता तापसी मंडल हाल ही में भगवा दल को छोड़ कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुई हैं. अब, उनके विधानसभा क्षेत्र यानी हल्दिया में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में रविवार को पदयात्रा निकाली गयी. पदयात्रा खुदीराम स्क्वायर से निकाली गयी, जो न्यू मार्केट के पास समाप्त हुई.

हल्दिया.

हल्दिया की विधायक व भाजपा नेता तापसी मंडल हाल ही में भगवा दल को छोड़ कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुई हैं. अब, उनके विधानसभा क्षेत्र यानी हल्दिया में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में रविवार को पदयात्रा निकाली गयी. पदयात्रा खुदीराम स्क्वायर से निकाली गयी, जो न्यू मार्केट के पास समाप्त हुई. यहां श्री अधिकारी ने सभा को संबोधित करते कई मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व तृणमूल सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा : अगले साल राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में बंगाल की जनता सत्ता पलट देगी. 2026 में बंगाल से तृणमूल सरकार की विदाई तय है. उन्होंने कहा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनी है. दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा की आंधी में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया. महाराष्ट्र में भी वही हुआ. अब बारी बंगाल की है. अब बंगाल में जनता तृणमूल का सफाया करेगी.

तुष्टीकरण की राजनीति करती है तृणमूल

भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि तृणमूल तुष्टीकरण की राजनीति करती है और भगवा दल पर निशाना साधती है. उन्होंने कहा : भाजपा ने बंगाल मूल के मुस्लिमों व अल्पसंख्यक की खिलाफत कभी नहीं की है, लेकिन यहां अवैध तरीके से बसाये जा रहे बांग्लादेशी और रोहिंगया का विरोध जरूरी है. 1951 में बंगाल में कुल जनसंख्या में हिंदुओं की संख्या करीब 85 प्रतिशत थी, जो मौजूदा समय में 67 प्रतिशत हो गयी है. भाजपा नेता ने कहा : यदि बंगाल के सनातनी लोग सतर्क नहीं हुए, तो इस राज्य को भी बांग्लादेश जैसा बना दिया जायेगा. उन्होंने फिर जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि वे राज्य का विकास चाहते हैं, तो यहां का परिवर्तन करें.

दिलीप घोष की टिप्पणी का किया समर्थन

श्री अधिकारी ने भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की खड़गपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान की गयी टिप्पणी का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने जो कहा था, ठीक कहा था. असल में कार्यक्रम के दौरान घोष को महिलाओं के विरोध का सामना करना था, जिसके बाद उनकी टिप्पणी को लेकर सत्तारूढ़ दल ने काफी आलोचना की थी.

बंगाल में हिंदुओं से एकजुटता का आह्वान

बंगाल में हिंदुओं से एकजुट होने का आह्वान करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा : बंगाल में जिस तरह से हिंदुओं पर अत्याचार जारी है, ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि अगले वर्ष राज्य में कई सनातनी तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी को वोट नहीं देंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि होली के दिन तमलुक में हिंदुओं को निशाना बनाया गया, लेकिन प्रशासन महज मूक-दर्शक बना रहा. उन्होंने कहा : दो मई, 2021 में नंदीग्राम में चुनाव जीतने के बाद सर्टिफिकेट लेने के दौरान मेरे काफिले पर हमला हुआ. महिलाओं के हित की बात करने वाली तृणमूल सरकार आरजी कर अस्पताल में एक जूनियर महिला चिकित्सक से दुष्कर्म व हत्या की बात क्यों भूल रही है?

शुभेंदु के वादे

सभा के दौरान विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कई वादे भी किये. उन्होंने कहा कि यदि भाजपा सत्ता में आती है, तो टाटा को फिर से राज्य में लौटाने की कोशिश होगी. योगी राज की तरह सरकार सुशासन व सुरक्षा प्रदान करेगी. माताओं व बहनों को एक हजार रुपये नहीं, भाजपा सरकार तीन हजार रुपये प्रति माह देगी. एक लाख 20 हजार आवास नहीं, तीन लाख आवास भाजपा बनायेगी. सोलर लाइट के माध्यम से 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जायेगी. 51 रोजगार केंद्र में मौजूदा सरकार ने ताला लगा दिया है, इन्हें फिर से खोला जायेगा. रोहिंग्याओं को पकड़ कर सीमा पार भेजा जायेगा. हर वर्ष एसएससी व जिला में ही प्राइमरी व रोजगार के नये अवसर खोले जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel