26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पत्नी को वापस लाने के लिए साली के बेटे का कर लिया अपहरण

पारिवारिक विवाद के चलते पत्नी के बच्चों सहित मायके चले जाने से खफा एक शख्स ने अपनी साली के बेटे का अपहरण कर लिया.

पुलिस ने फिल्मी अंदाज में आरोपी को खड़गपुर स्टेशन से दबोचा

संवाददाता, कोलकाता.

पारिवारिक विवाद के चलते पत्नी के बच्चों सहित मायके चले जाने से खफा एक शख्स ने अपनी साली के बेटे का अपहरण कर लिया. उसका मकसद पत्नी को वापस घर लाना था और इसके लिए उसने ससुराल वालों को धमकाना शुरू कर दिया. यह घटना दक्षिण 24 परगना के कुलतली थाना क्षेत्र की है. पुलिस को शिकायत मिलते ही आरोपी को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया और एक खास योजना बनायी गयी. पुलिस ने फिल्मी अंदाज में आरोपी को खड़गपुर स्टेशन से दबोच लिया. आरोपी को बच्चे को नुकसान पहुंचाने से रोकने के लिए पुलिसकर्मियों ने कुली का वेश धारण किया था. आरोपी की पहचान वृंदावन मंडल के रूप में हुई है, जबकि पीड़ित बच्चे का नाम सौमेन है. पुलिस ने बच्चे को सुरक्षित बचा लिया है.

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने बच्चे का अपहरण उसके स्कूल के पास से किया था और फिर उसे आंध्र प्रदेश ले गया. वहां से उसने अपने ससुराल वालों को फोन कर धमकी दी कि अगर उन्होंने उसकी पत्नी को वापस घर नहीं भेजा, तो वह बच्चे को मार देगा. उसने यह भी चेतावनी दी थी कि अगर पुलिस को सूचित किया गया, तो वह नाबालिग को ट्रेन से फेंक देगा. धमकी मिलने के बाद सौमेन की मां शंपा मंडल ने कुलतली थाने में शिकायत दर्ज करायी. कुलतली थाने की पुलिस ने आरोपी को पकड़ने की योजना बनायी, जिसके तहत ससुराल वालों ने वृंदावन को फोन कर यह विश्वास दिलाया कि यदि वह बच्चे को खड़गपुर स्टेशन पर ले आए, तो उसकी पत्नी को उसके घर भेज दिया जायेगा. आरोपी उनकी बातों में आ गया और शनिवार देर रात बच्चे को लेकर खड़गपुर स्टेशन पहुंचा, जहां कुली के वेश में पुलिसकर्मी उसका इंतजार कर रहे थे. जैसे ही उन्होंने आरोपी को बच्चे के साथ देखा, उसे तुरंत दबोच लिया गया.

अपहृत बच्चे की मां शंपा ने बताया कि उसके जीजा (आरोपी) उसकी दीदी से हमेशा झगड़ा करते थे. इसी वजह से वह (पत्नी) उसके घर आ गयी थी. गिरफ्तार व्यक्ति की पत्नी टूंपा मंडल ने कहा कि पारिवारिक अशांति के कारण वह अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel