23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंदिर गये छह बच्चे रास्ता भटके हावड़ा से सुरक्षित बरामद किये गये

गंगाधरपुर स्थित एक ईंट-भट्ठे में काम करने वाले प्रवासी मजदूरों के छह बच्चे शुक्रवार सुबह लापता हो गये.

प्रतिनिधि, हुगली.

गंगाधरपुर स्थित एक ईंट-भट्ठे में काम करने वाले प्रवासी मजदूरों के छह बच्चे शुक्रवार सुबह लापता हो गये. सभी की उम्र चार से आठ वर्ष के बीच थी. बताया गया कि वे पास के एक मंदिर में खिचड़ी खाने गये थे, लेकिन वापस नहीं लौटे. बच्चों के नहीं लौटने पर परिजनों ने आसपास तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला. इसके बाद ईंट-भट्ठा मालिक तारक कर्मकार ने चंडीतला थाना को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई. एसडीपीओ तमाल सरकार के नेतृत्व में तीन टीमें बनायी गयीं, जिन्होंने स्टेशन, अस्पताल और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में तलाश शुरू की. करीब तीन घंटे बाद सूचना मिली कि बच्चों को हावड़ा के निश्चिंदा थाना क्षेत्र में देखा गया है. पुलिस ने वहां से बच्चों को सुरक्षित बरामद कर चंडीतला थाना लाया. थाना प्रभारी अनिल राज ने बच्चों को खाने-पीने की चीजें दीं और कपड़े भी उपलब्ध कराये. ईंट-भट्ठे से वाहन भेजकर परिजनों को थाना बुलाया गया और बच्चों को उन्हें सौंप दिया गया. पुलिस ने बताया कि बच्चे रास्ता भटक कर बारुईपाड़ा स्टेशन पहुंच गये थे.

वहां से ट्रेन पकड़कर निश्चिंदा स्टेशन पहुंचे और वहीं घूमते रहे. एसडीपीओ ने बताया कि तीन प्रवासी परिवारों के छह बच्चों को तीन घंटे के भीतर बरामद कर लिया गया. बच्चों को पाकर परिवारों ने राहत की सांस ली. ईंट-भट्ठा मालिक ने कहा कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और बच्चों को सुरक्षित लौटाया, इसके लिए वे आभार व्यक्त करते हैं. पिछले पांच वर्षों से ये मजदूर झारखंड से यहां काम करने आते हैं और सीजन खत्म होने पर लौट जाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel