हत्या के आरोप में पुलिस ने मृत बच्चे की मां को किया गिरफ्तार
चोरी की झूठी कहानी गढ़ने का भी आरोप, मानसिक स्थिति की जांच जारी
प्रतिनिधि, कल्याणी
नदिया जिले के कल्याणी थाना अंतर्गत सगुना में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मां को अपने छह महीने के बच्चे की हत्या कर उसे सेप्टिक टैंक में फेंकने और फिर चोरी की झूठी कहानी गढ़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. कल्याणी कोर्ट ने गिरफ्तार आरोपी रूपा घोष को पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी की मानसिक स्थिति की भी जांच की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार रात रूपा घोष ने अचानक शिकायत की कि किसी ने उसके छह महीने के बेटे को घर से चुरा लिया है. इसके बाद परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों ने इलाके में बच्चे की तलाश शुरू कर दी और गयेशपुर चौकी को सूचित किया.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जैसे ही जांचकर्ताओं ने रूपा से पूछताछ शुरू की, उन्हें संदेह हुआ. आखिरकार, लगातार सवालों के सामने महिला टूट गयी और उसने यह खौफनाक घटना कबूल कर ली. पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में रूपा ने बताया कि उसने अपने छह महीने के बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर शव को घर के बगल में बन रहे सेप्टिक टैंक में फेंक दिया. वह पुलिस को निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक के पास ले गयी, जहां से बच्चे का शव बरामद हुआ. जांचकर्ताओं को पता चला है कि रूपा ने करीब तीन साल पहले सोमनाथ से शादी की थी और यह उसकी दूसरी शादी है. हालांकि, परिवार में किसी तरह की अशांति नहीं थी. इसके बावजूद, महिला ने अपने पहले बच्चे को इस तरह क्यों मारा और चोरी की कहानी क्यों गढ़ी, इसकी पुलिस गहनता से जांच कर रही है. पुलिस आरोपी के मानसिक स्वास्थ्य की भी जांच करवा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है