22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिस्तर से घर में जमा पानी में गिरी छह माह की बच्ची, मौत

बताया जाता है कि घर में बच्ची बिस्तर पर अकेली थी, जबकि उसकी मां दूसरे कमरे में खाना बना रही थी.

उत्तर दमदम नगरपालिका के देवीनगर की घटना लगातार बारिश के कारण घर के अंदर घुसा है पानी कोलकाता. उत्तर दमदम नगरपालिका के 13 नंबर वार्ड के देवीनगर में शनिवार को बिस्तर से नींद में ही गिरकर घर में जमा पानी में डूबने से एक छह माह की बच्ची की मौत हो गयी. पिछले कई दिनों से लगातार बारिश के कारण कई इलाके जलमग्न हैं. लोगों के घरों में भी पानी घुसा हुआ है. बताया जाता है कि घर में बच्ची बिस्तर पर अकेली थी, जबकि उसकी मां दूसरे कमरे में खाना बना रही थी. जब मां वापस लौटी तो उसने देखा कि बच्ची घर में एकत्र हुए पानी में गिरकर बेहोश पड़ी है. बच्ची को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि जलनिकासी व्यवस्था बेहद ही खराब है. उधर, स्थानीय तृणमूल पार्षद प्रशांत दास ने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है. इसके बारे में सुना हूं. दरअसल, असामान्य बारिश हुई थी. इसलिए पानी जमा हो गया है. बच्ची सोयी थी. घर के अंदर बिस्तर से नीचे गिरी थी. उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका. हालांकि, पार्षद निकासी की खराब स्थिति को स्वीकार करने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बारिश हुई है, कोई भी जगह समुद्र बन जायेगा. किसी में भी प्रकृति से लड़ने की शक्ति नहीं है. जल निकासी में थोड़ा समय तो लगेगा ही. जहां घटना हुई है, उसका घर रास्ते से भी नीचे है. हमलोग पीड़ित परिवार के साथ हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel