22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छह साल की बच्ची की हत्या, आरोपी चचेरा भाई गिरफ्तार

पुलिस ने किया घटना का रिकंस्ट्रक्शन

पुलिस ने किया घटना का रिकंस्ट्रक्शन बशीरहाट. हासनाबाद थाना के मनोहरपुर ग्राम में शनिवार सुबह से लापता छह साल की बच्ची का शव रात में उसके बुआ के घर के पास स्थित तालाब के पास से बरामद किया गया. पुलिस ने हत्या के आरोप में रिश्ते में बुआ के बेटे को गिरफ्तार किया है. उसका नाम आरिफ गाजी है. मृतका का नाम साइमा खातून था. जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह से वह लापता थी. कहीं नहीं मिलने पर उसके परिजनों ने हासनाबाद थाने में शिकायत दर्ज करायी. फिर रात में पास के ही बुआ के घर के पास ही तालाब के पास उसका शव मिला. आरोपी आरिफ गाजी से पूछताछ में उसने हत्या की बात स्वीकार की है, लेकिन उसने क्यों किया, यह पता नहीं चल पाया है. रविवार सुबह पांच बजे घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घटना का पुनर्निर्माण किया. मृतका के एक रिश्तेदार ने कहा कि बच्ची को घर से बुला कर आरिफ लेकर गया था. इसके बाद से ही उसका पता नहीं चल रहा था. खोजबीन के बाद भी नहीं मिलने पर थाने में शिकायत की गयी. पुलिस ने संदेह कर आरिफ से पूछताछ की, तो उसने बताया कि उसने हत्या कर पास के तालाब के पास शव दफनाया है. मृतका के पिता मियाराज गाजी ने बताया कि वह ट्रक चलाते हैं, शनिवार को घर पर नहीं थे. जब उन्हें पता चला कि उनकी बेटी गायब है, तो वह घर आये. उसके बाद उन्हें सब कुछ पता चला. लेकिन आखिर आरिफ ने ऐसा क्यों किया, यह पता नहीं चल पाया है. पुलिस का कहना है कि आरिफ से पूछताछ में उसने स्वीकार किया है कि जब घर पर कोई नहीं था, तो उसने बच्ची की हत्या कर दी और फिर उसे घर के पीछे तालाब के पास दफना दिया. इलाके में पुलिस पिकेट तैनात बशीरहाट पुलिस जिला के पुलिस अधीक्षक हुसैन मेंहदी हसन ने कहा कि बच्ची से यौन उत्पीड़न की कोई शिकायत नहीं है, हत्या की शिकायत दर्ज है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पूरे मामले का पता चल पायेगा. इस हत्या में और भी कोई शामिल है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है. पुलिस को संदेह है कि उन दोनों के परिवारों के बीच कहीं कोई विवाद तो नहीं था, पुलिस इसका भी पता लगा रही है. हत्या की वजह जानने की कोशिश की जा रही है. आरोपी का घर सील कर दिया गया है. इलाके में पुलिस पिकेट तैनात किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel