कोलकाता. रविवार को सियालदह-बर्दवान लोकल में धुआं निकलने के बाद यात्रियों में दहशत फैल गयी. ट्रेन में बैठे यात्रियों को पहले जलने की दुर्गंध आयी. इसके तुरंत बाद ट्रेन के नीचे से काला धुआं निकलने लगा. घटना के वक्त सियालदह-बर्दवान लोकल मेमारी स्टेशन पहुंचने वाली थी. स्टेशन पर पहुंचते ही यात्री ट्रेन से उतर कर प्लेटफॉर्म पर आ गये. इसकी शिकायत रेलवे अधिकारियों से की. रेलवे स्टाफ ट्रेन की तरफ दौड़े. करीब एक घंटे रुकने के बाद ट्रेन बर्दवान के लिए रवाना हुई. रेलवे सूत्रों के मुताबिक, घटना दोपहर 12:45 बजे हुई. अप सियालदह लोकल अभी मेमारी स्टेशन पर नहीं पहुंची थी. अचानक पूरी ट्रेन में जलने की दुर्गंध फैल गयी. ट्रेन के पिछले हिस्से में महिला डिब्बे के नीचे से धुआं निकलता देख यात्री घबरा गये. चीख-पुकार मच गयी. कई लोग घबराहट में चलती ट्रेन से उतर गये. हालांकि, कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. बंडेल निवासी मुरली साव ने बताया कि वह बर्दवान जाने वाली लोकल ट्रेन में सवार थे. मेमारी स्टेशन में प्रवेश करने से पहले ही ट्रेन के पिछले हिस्से में महिला डिब्बे के नीचे से धुआं निकलने लगा. काफी तेज दुर्गंध थी. सभी यात्री घबरा गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है